6 लाख से ज्यादा विदेशी मरीज, WHO की मुहर और PM का विजन… भारत कैसे बना वेलनेस सुपरपावर?

दुनिया भर के मरीज अब इलाज के लिए सिर्फ अस्पताल नहीं, भरोसेमंद हेल्थ डेस्टिनेशन तलाश रहे हैं. इसी दौड़ में भारत तेजी से इलाज और वेलनेस दोनों का वैश्विक केंद्र बनकर उभर रहा है. अत्याधुनिक चिकित्सा, अनुभवी डॉक्टरों और आयुर्वेद-योग जैसी पारंपरिक प्रणालियों के मेल ने भारत को उन चुनिंदा देशों की कतार में खड़ा कर दिया है, जहां इलाज सिर्फ बीमारी का नहीं, पूरी सेहत का समाधान माना जा रहा है.