बलौदाबाजार स्पंज प्लांट में ब्लास्ट से 6 मौतें, 4 घायल:मलबे में कुछ मजदूरों के दबे होने की आशंका; रेस्क्यू जारी

बलौदाबाजार जिले के भाटापारा थाना क्षेत्र स्थित बकुलाही इलाके में एक स्पंज आयरन प्लांट में धमाका हो गया। हादसे में अब तक 6 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। मलबे में कुछ और लोगों के दबे होने की आशंका है।

विस्फोट प्लांट के भीतर सुबह के वक्त हुआ। इससे प्लांट की एक इकाई को भारी नुकसान पहुंचा है और घटनास्थल पर मलबे का ढेर लग गया है।

घायलों की हालत गंभीर

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और रेस्क्यू टीम राहत एवं बचाव कार्य में जुट गए। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। मृतकों की पहचान की जारी है। शुरुआती जांच में ये सामने आया है कि धमाका प्लांट में किसी तकनीकी खराबी या दबाव के कारण हुआ है। फिलहाल टीम जांच कर रही है।

छत्तीसगढ़ सरकार ने इस घटना पर संज्ञान लिया है और मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को तत्काल राहत कार्य तेज करने और पूरी तरह से जांच कराने के निर्देश दिए हैं।