दमदार बैटरी के साथ पेश हुआ Samsung Galaxy Tab S10 Lite, जानें इसके फीचर्स और ऑफर्स
Samsung Galaxy Tab S10 Lite : इस टैबलेट की स्टोरेज को माइक्रोSD कार्ड की मदद से 2TB तक एक्सपैंड किया जा सकता है, जिससे बड़े से बड़ा डेटा भी आसानी से सुरक्षित रखा जा सके।

Samsung Galaxy Tab S10 Lite / Samsung ने अपनी S10 सीरीज़ में नया Galaxy Tab S10 Lite पेश किया है। यह टैबलेट किफायती दाम में बड़ी बैटरी, S Pen सपोर्ट और आधुनिक AI फीचर्स से लैस है। कंपनी का कहना है कि यह टैबलेट खासतौर पर स्टूडेंट्स, क्रिएटर्स और उन यूजर्स के लिए है जो बजट में प्रीमियम एक्सपीरियंस चाहते हैं।
Galaxy Tab S10 Lite में 10.9-इंच की स्क्रीन दी गई है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट और 2112×1320 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन के साथ आती है। इसकी परफॉर्मेंस को पावर देने के लिए Samsung का Exynos 1380 प्रोसेसर लगाया गया है।
यह टैबलेट दो वेरिएंट में आता है – 6GB RAM + 128GB स्टोरेज और 8GB RAM + 256GB स्टोरेज।
Samsung Galaxy Tab S10 Lite/इस टैबलेट की स्टोरेज को माइक्रोSD कार्ड की मदद से 2TB तक एक्सपैंड किया जा सकता है, जिससे बड़े से बड़ा डेटा भी आसानी से सुरक्षित रखा जा सके।
इस टैबलेट में 8MP का रियर कैमरा और 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है, जिससे वीडियो कॉलिंग और सेल्फी आसानी से की जा सकती हैं। पावर के लिए इसमें 8000mAh की बैटरी मिलती है, जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसकी लंबी बैटरी लाइफ स्टूडेंट्स और प्रोफेशनल्स दोनों के लिए फायदेमंद साबित होगी।
Samsung इस टैबलेट के साथ S Pen को बॉक्स में शामिल कर रहा है। इसके जरिए आप नोट्स बना सकते हैं, स्केच कर सकते हैं और Samsung Notes ऐप में मैथ्स इक्सप्रेशन तक सॉल्व कर सकते हैं।
वहीं AI फीचर्स की बात करें तो इसमें Google का Circle to Search मौजूद है, जिसकी मदद से स्क्रीन पर दिखाई देने वाली किसी भी चीज़ को तुरंत सर्च किया जा सकता है। इसके साथ ही, बुक कवर कीबोर्ड में दिया गया Galaxy AI Key यूजर्स को AI टूल्स तक तेजी से पहुंचने का आसान तरीका प्रदान करता है।Samsung Galaxy Tab S10 Lite
कंपनी ने भारतीय कीमत का ऐलान अभी नहीं किया है, लेकिन Galaxy Tab S10 Lite की बिक्री 5 सितंबर 2025 से शुरू होगी। यह टैबलेट ग्रे, सिल्वर और कोरल रेड कलर में उपलब्ध होगा।
खास बात यह है कि Samsung इस टैबलेट के साथ कई क्रिएटर्स के लिए खास ऑफर भी दे रहा है। इसमें एक साल तक GoodNotes का पूरा वर्जन फ्री मिलेगा, वहीं छह महीने तक Clip Studio Paint मुफ्त उपलब्ध रहेगा। इसके अलावा, LumaFusion पर 66% तक की छूट दी जा रही है।






