CG News- राज्य पुलिस सेवा के 7 अफसरों को आईपीएस अवार्ड

CG News/रायपुर। राज्य पुलिस सेवा के 7 अफसरों को आईपीएस अवार्ड हुआ है।  विधिवत आदेश जारी कर दिए गए हैं।

जिन अफसरों को आईपीएस अवार्ड हुआ है उनमें पंकज चंद्रा, भावना पाण्डेय, विमल कुमार बैस, हरीष राठौर, देवव्रत सिरमौर, राजश्री मिश्रा, और श्वेता श्रीवास्तव सिन्हा हैं।