GST 2.0 impact -Honda Bikes हुई सस्ती! GST घटने से ग्राहकों को मिलेगा तगड़ा फायदा

अगर आप इस त्योहार के सीजन में नई बाइक खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो फिर आपके लिए एक गुड न्यूज है। बता दें कि होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने GST की कटौती का सीधा फायदा ग्राहकों को देने के लिए 350 सीसी तक के मॉडल की कीमतें घटाने का ऐलान किया है।

GST 2.0 impact/अगर आप इस फेस्टिव सीजन में नई बाइक या स्कूटर खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी है! होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने अपने 350cc तक के मॉडलों की कीमतें घटाने का ऐलान किया है। यह फायदा सरकार द्वारा दोपहिया वाहनों पर GST की दरें कम करने के बाद दिया जा रहा है।

Honda Motorcycle के सेल्स एंड मार्केटिंग डायरेक्टर योगेश माथुर ने कहा, ‘दोपहिया वाहनों और कलपुर्जों पर जीएसटी में कमी एक अर्जेस्ट और दूरदर्शी कदम है, जिससे वाहन अधिक किफायती बनेंगे और समग्र इंफ्रास्ट्रक्टर मजबूत होगा।’

GST 2.0 impact/ दोपहिया वाहनों पर GST की दर को 28% से घटाकर 18% कर दिया गया है।

इस कटौती के बाद, ग्राहकों को मॉडल के आधार पर ₹18,800 तक की बड़ी बचत हो सकती है। यह फैसला वाहनों को और भी किफायती बनाएगा और पूरे इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करेगा।

होंडा की ये बाइक्स हुईं सस्ती/GST 2.0 impact

यह कीमत कटौती होंडा की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक्स और स्कूटर्स पर लागू होगी।

  • Honda Activa: भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर, जिसकी शुरुआती कीमत ₹98,211 (नोएडा ऑन-रोड) है।
  • Honda Shine 125: यह 125cc सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक है।
  • Honda Hornet 2.0: एक 184.40cc इंजन वाली स्पोर्टी बाइक।
  • Honda SP 125: एक 123.94cc इंजन वाली बाइक, जो शहरी सड़कों के लिए बेहतरीन है।