बिगड़ती कानून व्यवस्था पर कांग्रेस का बड़ा प्रदर्शन, पुलिस पर संरक्षण के आरोप

Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे
जबलपुर : जिले की बिगड़ती कानून व्यवस्था और लगातार हो रहे अपराधों से कांग्रेस का गुस्सा भड़क गया है, कांग्रेस के पूर्व मंत्री और पूर्व विधानसभा क्षेत्र के विधायक लखन घनघोरिया के नेतृत्व में कांग्रेस ने एक रैली निकाली और एसपी कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया.इस मौके पर विधायक लखन घनघोरिया ने पुलिस प्रशासन पर अपराधियों को संरक्षण देने और भ्रष्टाचार करते हुए शराब बिकवाने, जुआ सट्टा खिलवाने जैसे गंभीर आरोप भी लगाए.
एसपी कार्यालय घेराव के दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं भी मौजूद रही जो एसपी कार्यालय में अंदर जाने का प्रयास करती नजर आई. इस दौरान कुछ युवक एसपी कार्यालय के गेट पर लगे बैरिकेड पर चढ़कर प्रदर्शन करने लगे.जिन्हें पुलिस ने जबरन नीचे उतारा। काफी गहमा गहमी के बाद विधायक लखन घनघोरिया ने प्रदर्शन कर रहे लोगों को शांत कराया और एक ज्ञापन सौंपते हुए शहर में हो रहे जुआ सट्टा, अवैध शराब की बिक्री, चाकू बाजी, चोरी, लूट और डकैती जैसे अपराधों पर लगाम कसने की मांग की है.

इस दौरान विधायक लखन घनघोरिया ने कहा कि पुलिस विभाग के कुछ अधिकारियों के कॉल रिकॉर्डिंग्स सहित भ्रष्टाचार में शामिल होने के सबूत भी उनके पास हैं और जरूरत पड़ी तो उसे सार्वजनिक भी करेंगे.बहरहाल कांग्रेस नेताओं ने पुलिस अधिकारियों को चेतावनी दी है कि यदि शहर में कानून व्यवस्था दुरुस्त नहीं होती तो आने वाले दिनों में सड़क पर उतरकर आंदोलन किया जाएगा.











