राजस्थान : सांभर साल्ट रिफायनरी में तहसीलदार का ओचक निरीक्षण: 160 क्विंटल अवैध गीली लकड़ी जब्त

डीडवाना-कुचामन :  जिले के नावां उपखण्ड मुख्यालय पर बुधवार को प्रशासन ने सांभर साल्ट रिफायनरी में बड़ी कार्रवाई करते हुए 160 क्विंटल गीली लकड़ी जब्त की है .जानकारी के मुताबिक
तहसीलदार रामेश्वर गढ़वाल के नेतृत्व में सांभर साल्ट रिफायनरी परिसर में औचक निरीक्षण किया गया, जहां बड़ी मात्रा में खेजड़ी, बबूल एवं बोर की गीली लकड़ियां बरामद की गईं.मौके पर किसी भी प्रकार की वैध अनुमति या दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए जा सके, जिसके बाद राजस्व निरीक्षक राजेन्द्र कुमार एवं पटवारी रामनिवास बाजिया की टीम ने नियमानुसार कार्रवाई करते हुए पूरी लकड़ियों को जब्त कर लिया.
सुरक्षा की दृष्टि से जब्त की गई लकड़ियों को चार ट्रैक्टरों की सहायता से तहसील परिसर भिजवाया गया.वजन करने पर कुल मात्रा लगभग 160 क्विंटल पाई गई. इतनी बड़ी मात्रा में अवैध लकड़ी मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है.
सूत्रों के अनुसार कुछ दिन पहले सांभर साल्ट के पास लीज पर स्थित भूमि से अवैध रूप से पेड़-पौधों की कटाई का मामला भी सामने आया था, जिस पर ग्रामीणों ने विरोध दर्ज कराया था.अब रिफायनरी परिसर में गीली लकड़ी मिलने से मामला और गर्मा गया है.
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि इन लकड़ियों का उपयोग रिफायनरी में ईंधन के रूप में किया जा रहा था.तहसीलदार रामेश्वर गढ़वाल ने बताया कि सांभर साल्ट लिमिटेड को नोटिस जारी कर लकड़ी से संबंधित वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं.
निर्धारित समय में संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर कंपनी के खिलाफ नियमानुसार कठोर कार्रवाई एवं जुर्माना लगाया जाएगा. उन्होंने स्पष्ट किया कि राज्य वृक्ष खेजड़ी की सुरक्षा और पर्यावरण संरक्षण प्रशासन की प्राथमिकता है और इस तरह की अवैध गतिविधियों पर आगे भी सख्ती से कार्रवाई जारी रहेगी.