सत्य स्थानांतरित नहीं होता… जज के तबादले पर भड़के अखिलेश यादव, न्यायपालिका की स्वतंत्रता पर उठाए सवाल

Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे
संभल हिंसा मामले में जिस जज ने एफआईआर वाला फैसला सुनाया था, उसका तबादला कर दिया गया. सीजेएम विभांशु सुधीर का ट्रांसफर सुल्तानपुर किया गया है. खास बात ये है कि विभांशु सीजेएम से हटाकर सिविल जज (सीनियर डिविजन) पद दिया गया है. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यही है कि उनका ट्रांसफर किया गया या डिमोशन? इस पूरे माममले में अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया आई है.
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि सत्य स्थानांतरित नहीं होता, उसका स्थान अचल है. न्यायपालिका की स्वतंत्रता का हनन सीधे-सीधे लोकतंत्र का हनन है. स्वतंत्र न्यायपालिका ही संविधान की अभिभावकीय सुरक्षा कर सकती है. सीजेएम विभांशु सुधीर ने संभल के पूर्व सीओ अनुज चौधरी समेत 20 पुलिसकर्मियों पर FIR का आदेश दिया था.
इसके बाद ही तबादला वाला आदेश आया. सीजेएम विभांशु ने शाही मस्जिद बवाल मामले में सख्ती दिखाते हुए अनुज चौधरी समेत अन्य पुलिसवालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया था. इसके बाद यह मामला सियासी रूप से और गरमा गया.











