Eternal के CEO दीपिंदर गोयल ने दिया इस्तीफा, नए CEO बने अलबिंदर ढिंडसा

ज़ोमैटो और ब्लिंकिट की पैरेंट कंपनी Eternal के फाउंडर और CEO दीपिंदर गोयल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. यह जानकारी कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को दी गई फाइलिंग में दी है. कंपनी ने बताया है कि अब ब्लिंकिट के फाउंडर और CEO अलबिंदर ढिंडसा को नया CEO बनाया गया है, और यह बदलाव 1 फरवरी से लागू होगा.