यूपी के सभी 75 जिलों में 23 जनवरी को एक साथ ब्लैकआउट, बजेंगे सायरन, लाइटें करनी होंगी बंद; जानें पूरा मामला

यूपी में 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर ब्लैकआउट मॉकड्रिल होगी। प्रदेश के सभी 75 जिलों में एक साथ ब्लैकआउट किया जाएगा। इस दौरान यह देखा जाएगा कि इमरजेंसी में दुश्मन देश के हमले से निपटने के लिए हम कितना तैयार हैं।
लखनऊ में मॉकड्रिल का आज शाम को रिहर्सल किया गया। लखनऊ की पुलिस लाइन में शाम अचानक अफरातफरी का माहौल हो गया। लोग पार्क में बैठे थे,कोई पेपर पढ़ रहा था,कोई भजन गा रहा था। पार्क में चायवाला चाय बेच रहा था कि अचानक धमाके की आवाज़ आई। हवाई हमला हो गया। सायरन बजने लगे। पार्क में बैठे लोग घायल हो गए ,किसी के सर में चोट लगी,किसी के पैर में तो किसी के हाथ में। दरअसल ये 23 जनवरी को पूरे यूपी में होने वाली मॉकड्रिल का रिहर्सल था।
मॉकड्रिल में यह मानकर रिहर्सल किया गया कि बम से जगह-जगह आग लग गई है। लोग ऊंची बिल्डिंग में फंस गए। एक बिल्डिंग बम के हमले से गिर गई है। एक कार में आग लगने से दरवाजे खुल नहीं रहे। मॉक ड्रिल में सिविल डिफेंस,आपदा प्रबंधन, SDRF, NDRF के लोग शामिल हुए। सिविल डिफेंस के लोगो ने पहले पार्क के घायल लोगों को फर्स्ट एड दी। आग को गीले कम्बल और पानी डालकर बुझाया। ऊंची बिल्डिंग में फंसे लोगों को जाल डालकर बचाया। कार का शीशा तोड़कर ड्राइवर को बाहर निकाला गया।
शाम को होगी मॉकड्रिल
जानकारी के अनुसार, शाम छह बजे से दो मिनट तक हवाई हमले की चेतावनी वाला सायरन बजेंगे। इस दौरान बिजली गुल कर दी जाएगी। यूपी के प्रमुख सचिव ने राज्य के डीजीपी, उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के प्रबंध निदेशक, राहत आयुक्त समेत संबंधित अधिकारियों को मॉक ड्रिल की तैयारियों के लिए अनुरोध किया किया है।











