प्राथमिक स्कूल में नशे में पहुंचा शिक्षक, सवाल पूछने पर पत्रकार को केस में फंसाने की धमकी

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के एक प्राथमिक विद्यालय से शिक्षा व्यवस्था को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। जिला मुख्यालय से करीब 15 किलोमीटर दूर स्थित प्राथमिक शाला अंजरेल में एक शिक्षक खुलेआम शराब के नशे में धुत पाया गया, जिससे बच्चों के भविष्य को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।
ग्रामीणों के अनुसार संबंधित शिक्षक लंबे समय से नशे की हालत में स्कूल पहुंच रहा है। आरोप है कि वह पढ़ाई को लेकर केवल औपचारिकता निभाता है और बच्चों की शिक्षा व अनुशासन के साथ लगातार लापरवाही बरत रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि इस संबंध में पहले भी शिकायतें की जा चुकी हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
मामले की जानकारी मिलने पर जब एक समाचार टीम मौके पर पहुंची और शिक्षक से सवाल किए गए, तो वह जवाब देने से बचता नजर आया। उल्टा, उसने पुलिस में शिकायत कर मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दी। शराब सेवन को लेकर सीधे सवाल पूछे जाने पर शिक्षक ने माइक हटाने की कोशिश भी की, जिससे उसकी मनोदशा और व्यवहार पर और सवाल खड़े हो गए।
स्थानीय लोगों का कहना है कि हाल के दिनों में कुछ लापरवाह शिक्षक पत्रकारों को डराने-धमकाने का सहारा लेने लगे हैं। “पुलिस में शिकायत कर देंगे” और “जेल भिजवा देंगे” जैसी धमकियां अब सवालों से बचने का जरिया बनती जा रही हैं। इससे न सिर्फ अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर असर पड़ रहा है, बल्कि शिक्षा व्यवस्था की साख भी कमजोर हो रही है।
ग्रामीणों और अभिभावकों ने मांग की है कि मामले की निष्पक्ष जांच कर संबंधित शिक्षक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि बच्चों का भविष्य सुरक्षित रह सके और शिक्षा के माहौल को खराब करने वाले तत्वों पर लगाम लगाई जा सके।











