गोरखपुर की दबंग युवती अंशिका, बर्थडे पार्टी में पिस्टल चलाकर दोस्त के ड्राइवर को लगी गोली

गोरखपुर में एक बर्थडे पार्टी के दौरान दबंग युवती अंशिका सिंह ने विवाद के चलते पिस्टल निकालकर फायर कर दिया। इस दौरान गोली उसके दोस्त को नहीं लगी, बल्कि उसके ड्राइवर को जा लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने अंशिका सिंह और उसके दो साथियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, 20 जनवरी की शाम अंशिका अपने दोस्तों के साथ मॉडल शॉप के पास सड़क पर बर्थडे मना रही थी। इसी दौरान उसका परिचित विशाल और उसके दो दोस्त वहां आए, जिससे दोनों पक्षों में कहासुनी हुई और झगड़ा शुरू हो गया। तैश में आकर अंशिका ने पिस्टल निकाल ली और छीना-झपटी में गोली चल गई।
घायल ड्राइवर अमिताभ निषाद को तत्काल निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने स्थिति गंभीर देखते हुए उसे गोरखपुर एम्स रेफर कर दिया। पुलिस घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज जुटा रही है।
अंशिका सिंह गोरखपुर के हरपुर बुदहट की रहने वाली है और सिंघड़िया इलाके में किराए के कमरे में रहती है। महंगे शौक और दोस्तों के साथ समय बिताने के चलते वह अपने परिवार से दूरी बनाए हुए थी। पुलिस ने उसके पास से पिस्टल बरामद कर ली है और मामले की आगे की जांच जारी है।











