यूपी में कारोबारी ने लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को मारी गोली, मौत से पहले दोस्तों को भेजा- ‘जय माता रानी’

बाराबंकी: शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला आजादनगर में बुधवार सुबह किराना व गल्ला व्यवसायी नवीन जायसवाल उर्फ संजय (50) ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को गोली मार ली. परिजन उन्हें तत्काल लखनऊ रोड स्थित हिंद मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि नवीन लंबे समय से पैर में गंभीर इंफेक्शन की बीमारी से जूझ रहे थे. हालांकि, पुलिस लेन-देन समेत सभी पहलुओं की बारीकी से जांच कर रही है.
नवीन के पिता राजेंद्र जायसवाल टेंट व्यवसाय से जुड़े हैं और नवीन उनके इकलौते पुत्र थे. नवीन के एक पुत्र और एक पुत्री हैं. उनकी पुत्री हैदराबाद में एक बैंक में मैनेजर हैं, जबकि पुत्र ऐश्वर्य किराना दुकान संभालते हैं. बाजार में इस परिवार की अच्छी साख है. नवीन स्वयं किराना के साथ गल्ले का भी व्यापार करते थे और वीसी भी संचालित करते थे.
परिजनों के अनुसार, बुधवार सुबह करीब 7:15 बजे मकान की पहली मंजिल पर स्थित नवीन के कमरे से गोली चलने की आवाज आई. उस समय उनका पुत्र और बहू मॉर्निंग वॉक पर निकले हुए थे. आवाज सुनकर परिजन और मोहल्ले के लोग मौके पर पहुंचे तो बाथरूम के पास नवीन पड़े मिले. उनके सीने में गोली लगी थी और पास में रिवॉल्वर पड़ा था.
आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. शहर कोतवाल सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि नवीन अपनी पैर की बीमारी और शारीरिक कष्ट से अत्यधिक परेशान थे. पुलिस ने बताया कि लेन-देन से जुड़े पहलुओं की भी छानबीन जारी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट और डिजिटल साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है, और पुलिस मामले की तह तक जाने का प्रयास कर रही है.

मौत से पहले दोस्तों को भेजा संदेश…जय माता रानी
शहर कोतवाल सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि नवीन अपनी पैर की बीमारी और शारीरिक कष्ट से अत्यधिक परेशान थे. पुलिस ने बताया कि लेनदेन से जुड़े पहलुओं की भी छानबीन जारी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट और डिजिटल साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. जांच के दौरान यह भी सामने आया कि नवीन ने सुबह 6:00 बजे के बाद अपने कुछ दोस्तों को व्हाट्सएप जय माता रानी का संदेश भेजा था.
पुलिस ने रिवॉल्वर और मोबाइल फोन कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. पूरे कमरे और मकान की सघन तलाशी ली गई, लेकिन कोई संदिग्ध सामान नहीं मिला. इतना ही नहीं मंगलवार शाम को नवीन ने अपने अयोध्या में रहने वाले मामा से फोन पर अपने साले के पुत्र की शादी की बात भी की थी. फिर अचानक क्या हुआ… यह सोचकर सभी दंग हैं.
दो माह पहले हुआ था पुत्र का विवाह
खुद को गोली से उड़ाने वाले कारोबारी नवीन जायसवाल के पुत्र ऐश्वर्य का अभी बीते 24 नवंबर को धूमधाम से हुआ था. घर में बहू के आने से खुशियां भी थीं. पिता राजेंद्र जायसवाल ने बताया कि कहीं कोई परेशानी नहीं थी. बिलखते हुए बताया कि नवीन ने घर पर मंदिर भी बनवाया था, रोजाना पूजा करते थे.











