शामली में फिल्म डायरेक्टर पति-पत्नी गिरफ्तार, 41 लोगों से 1.77 करोड़ रुपए की ठगी

उत्तर प्रदेश के शामली में मुंबई के एक फिल्म डायरेक्टर और उसकी पत्नी को साइबर ठगी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि दोनों ने मिलकर 41 लोगों से कुल 1.77 करोड़ रुपए ठगे। पुलिस के अनुसार यह एक संगठित गिरोह है, जिसमें हर्षित, राघव और रिहान सहित अन्य लोगों की भूमिका की जांच की जा रही है। आरोपियों ने शॉर्ट फिल्म के बहाने लोगों को फंसाया।

पुलिस के मुताबिक, हिमांक प्रशांत कनव और उसकी पत्नी सुरभि भार्गव ने पंजाब नेशनल बैंक के पालिका बाजार शामली स्थित खाते का उपयोग कर ठगी की। हिमांक ने मुंबई से इस योजना को अंजाम दिया और अपनी पत्नी को भी इसमें शामिल किया। उन्होंने नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड के नाम से 18 मार्च 2024 को खाता खुलवाया और इसका पूरा एक्सेस हर्षित को दे दिया।

8 अप्रैल 2024 को इस खाते में एक ही दिन में 98 लाख 38 हजार 276 रुपये का ट्रांजेक्शन हुआ, जो अलग-अलग राज्यों के खातों से किया गया। अब तक कुल 41 शिकायतों में 1 करोड़ 77 लाख 24 हजार 87 रुपये की ठगी का खुलासा हुआ है।

एसपी शामली ने बताया कि यह एक संगठित गिरोह है और अलग-अलग राज्यों से शिकायतें मिली हैं। फिलहाल पहली कड़ी में हिमांक प्रशांत और उसकी पत्नी को गिरफ्तार किया गया है, जबकि अन्य सदस्यों की भूमिका की जांच जारी है।