धौलपुर: कलयुगी बेटे ने बीच सड़क पर मां को ईंट-पत्थरों से पीट-पीटकर मार डाला, गांव में सनसनी

धौलपुर: जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक कलयुग बेटे ने अपनी ही सगी मां की ईंटों से पीट-पीट कर हत्या कर दी. मामला राजाखेड़ा थाना क्षेत्र के गांव बसई घीयाराम का है, जहां बुधवार सुबह एक बेटे ने अपनी मां की बीच सड़क ईंट-पत्थरों से पीट-पीटकर हत्या कर दी. जानकारी के मुताबिक, 27 बर्षीय आरोपी संजय की किसी बात को लेकर मां से झगड़ा हो गया था, जिसे लेकर उसने अपनी मां पर ईंट पत्थरों से हमला कर दिया और तब तक पीटता रहा, जब तक उसकी जान नहीं निकल गई.
युवक मां पर ईंटों से वार कर रहा था, तब कोई भी ग्रामीण उसे बचाने आगे नहीं आया. राजाखेड़ा थानाधिकारी गम्भीर सिंह ने बताया कि घटना बुधवार सुबह 6:30 बजे की बताई जा रही है. सुबह करीब साढ़े आठ बजे ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. इसके बाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची है और घटना के संबंध में जानकारी जुटाई. पुलिस ने मौके से साक्ष्य जुटाने के लिए एफएसएल टीम भी बुलाई. मृतका की पहचान सोन देवी पत्नी किशन सिंह के रूप में हुई.
थानाधिकारी गम्भीर सिंह ने बताया कि मृतका के पति की करीब 10 साल पहले निधन हो चुका है. मृतका के दो बेटे और एक बेटी हैं. बड़े बेटे सुरेंद्र की करीब 3 साल पहले मौत हो गई. वहीं छोटा बेटा आरोपी संजय मानसिक रूप से डिस्टर्ब है. उसका 2 साल से इलाज चल रहा है. आरोपी युवक झगड़ालू प्रवृत्ति का बताया जा रहा है. पुलिस ने मृतक महिला का शव राजाखेड़ा के शहीद राघवेंद्र सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया. पुलिस घटना की जांच में जुटी है.











