झालावाड़: भवानीमंडी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लग्जरी कार से बकरियां चुराने वाला चौथा आरोपी गिरफ्तार

झालावाड़: राजस्थान के झालावाड़ जिले में लग्जरी कार से बकरियां चुराने के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. भवानीमंडी थाना पुलिस ने इस मामले में फरार चल रहे चौथे आरोपी मोहित हुसैन को भी गिरफ्तार कर लिया है. इससे पहले पुलिस तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. अब तक आरोपियों से कुल 34 हजार रुपये की बरामदगी की जा चुकी है.

थानाधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया कि इस संबंध में 1 दिसंबर को बालचंद पुत्र पूरालाल मेहर (उम्र 56 वर्ष), निवासी गंगपुरा का खेड़ा, थाना भवानीमंडी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी. रिपोर्ट के अनुसार, 26 नवंबर को बालचंद की पत्नी गांव में बकरियां चरा रही थी. उसी दौरान गांव के ही श्यामसिंह की बकरियां भी वहां चर रही थीं. तभी एक सफेद रंग की लग्जरी कार में सवार 3-4 लोग मौके पर पहुंचे और मौका देखकर 6 बकरियों को चुराकर फरार हो गए.

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तकनीकी और मनोवैज्ञानिक आधार पर जांच करते हुए वारदात में शामिल आरोपियों की पहचान की. बकरी चोरी के इस मामले में फरार चल रहे आरोपी मोहित हुसैन को अब गिरफ्तार कर लिया गया है. लग्जरी कार ब्रेजा से बकरियों की चोरी की यह वारदात सामने आने के बाद लोग हैरान हैं.

चोरी के इस नायाब तरीके ने न सिर्फ सभी को अचंभित किया है, बल्कि पशु चरवाहों के लिए भी नई चिंता खड़ी कर दी है. पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है.