फतेहपुर: दिनदहाड़े उद्योगपति जयराज मानसिंह की गला रेतकर निर्मम हत्या, सरसों के खेत में मिला गला कटा शव

फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हो चुके हैं कि अब दिनदहाड़े उद्योगपतियों की गर्दनें काटी जा रही हैं. सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत महर्षि विद्या मंदिर के पास बुधवार को उद्योगपति जयराज मानसिंह की गला रेतकर नृशंस हत्या कर दी गई. इस दिल दहला देने वाली वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई और लोग खौफ के साए में आ गए.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. आसपास के लोग सहमे नजर आए और बाजार से लेकर गली-मोहल्लों तक दहशत का माहौल बन गया. सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. पुलिस अधीक्षक स्वयं भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचीं और घटनास्थल को सील कर गहन जांच शुरू कराई. फोरेंसिक टीम ने मौके से अहम साक्ष्य जुटाए.
सरसों के खेत में मिला गला कटा शव
मृतक के परिजनों के मुताबिक, जयराज मानसिंह अंकित नामक युवक के साथ अपनी जमीन देखने गए थे. करीब साढ़े चार बजे अंकित द्वारा जयराज के लापता होने की सूचना दी गई. परिजनों ने जब खोजबीन शुरू की तो सुनसान सरसों के खेत में गला कटा शव देखकर उनके होश उड़ गए. घटना स्थल पर मौजूद परिजनों का आक्रोश देखते ही बन रहा था. मीडिया का कैमरा देखते ही परिजन भड़क उठे और रिकॉर्डिंग बंद कराने पर अड़ गए. तनावपूर्ण हालात के चलते पुलिस को हालात संभालने पड़े.
हत्या का राज अब भी गहराया, अंकित की तलाश तेज
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हत्या के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो सका है. घटना से जुड़ा अहम कड़ी माने जा रहे अंकित की तलाश तेज कर दी गई है. पुलिस का दावा है कि जल्द गिरफ्तारी कर इस सनसनीखेज हत्याकांड का पर्दाफाश किया जाएगा. दिनदहाड़े हुई इस निर्मम हत्या ने जिले की कानून-व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है.











