नारायणपुर में 2 धर्मांतरित परिवार के 16 लोगों से मारपीट:घर तोड़े, राशन जलाया, गांव में तनाव; घायल अस्पताल में भर्ती

छत्तीसगढ़ में नारायणपुर जिले में 2 धर्मांतरित परिवार के करीब 15 से 16 लोगों के साथ मारपीट हुई है। 21 जनवरी की सुबह अचानक पहुंची भीड़ ने इनके घर में तोड़फोड़ की।
सामान को बाहर फेंका, राशन तक जला दिया है। मारपीट में घायल हुए कुछ लोगों को अस्पताल में भर्ती किया गया है। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। मामला ओरछा थाना क्षेत्र का है।
महिलाओं और बच्चों को घर से निकालने का आरोप
जानकारी के मुताबिक, मामला अबूझमाड़ के इकनार गांव का है। एक दिन पहले सुबह 8 से 9 बजे के करीब गांव के ही कुछ लोगों की भीड़ थी धर्मांतरित 2 परिवार वालों के घर पहुंची।
परिवार के सदस्यों का कहना है कि उनके साथ मारपीट की गई। भीड़ ने पुरुषों के साथ ही महिलाओं और बच्चों को भी घर से निकाला। घर में तोड़फोड़ की।
सारा सामान बाहर निकालकर फेंक दिया। दस्तावेज और राशन में आग लगा दी। पिटाई की। साथ ही गांव छोड़ने को कहा। पीड़ितों का कहना है कि चर्च न जाने की हिदायत दी गई है।
वहीं इस घटना में परिवार के कुछ सदस्य घायल हुए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। एक युवक का हाथ फ्रैक्चर हो गया है। इस घटना के बाद का वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।
गांव में तनाव की स्थिति
धर्मांतरण के मामले ने तूल पकड़ लिया है। मारपीट की घटना के बाद इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है। वहीं पीड़ित परिवार के कुछ सदस्य जो घायल हैं वे अस्पताल में भर्ती हैं जबकि बच्चों समेत महिलाएं घर के आंगन में ही बैठी हुई हैं। इस मामले को लेकर पुलिस की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है।











