डेंटल कॉलेज के छात्र सात दिन से हड़ताल पर, चर्चा के लिए पहुंचे एडीएम-एसडीएम, गतिरोध बने रहने पर बल प्रयोग की आशंका…

तीन सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे गवर्नमेंट डेंटल कॉलेज के UG-PG छात्रों ने आज गेट पर ताला लगा दिया है. स्थिति को देखते हुए चर्चा के लिए मौके पर एडीएम, एसडीएम और तहसीलदार पहुंचे हैं. लेकिन अधिकारियों की समझाइश के बाद भी छात्र अपनी मांगों पर अड़े हैं. मरीजों को हो रही परेशानी को देखते हुए प्रशासन जबरन ताला खुलवा सकता है, जिसके लिए पुलिस बल बुलवाया गया है.
दरअसल, डेंटल कॉलेज के छात्र-छात्राएं अपनी तीन मांगों को लेकर बीते सात दिनों से हड़ताल पर हैं. इसमें स्नातकोत्तर छात्रों एवं इंटर्न्स के स्टाइपेंड में समानता के साथ वृद्धि, स्वास्थ्य सेवा प्रणाली में दंत चिकित्सा पेशेवरों को समान मान्यता एवं सम्मान के साथ मूलभूत छात्र कल्याण एवं अधोसंरचना से संबंधित समस्याओं का निराकरण शामिल है.
हड़ताल की वजह से मरीजों के साथ कॉलेज में कार्यरत डॉक्टर और स्टाफ को हो रही परेशानी को देखते हुए प्रशासन ने आज कमर कस ली है. इसके लिए जिला प्रशासन के अधिकारी पुलिस बल के साथ कॉलेज पहुंचे हैं. प्रदर्शन पर बैठे छात्र-छात्राओं को मनाने का दौर जारी हैं. लेकिन गतिरोध नहीं टूटने की स्थिति में बल के प्रयोग की भी आशंका बनी हुई है.











