रीवा: पुलिस की बड़ी कार्रवाई, नशीली दवाओं के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

रीवा: जिले की चोरहटा पुलिस ने नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन 2.0’ के तहत एक और बड़ी सफलता हासिल की है. चोरहटा थाना पुलिस ने घेराबंदी कर नशीली दवाओं की एक बड़ी खेप बरामद की है, जिसकी बाजार में कीमत करीब 2 लाख रुपये आंकी गई है. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है.
चोरहटा थाना प्रभारी आशीष मिश्रा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की गई. रीवा जोन के पुलिस महानिरीक्षक के निर्देशन में चल रहे विशेष अभियान के दौरान, 19 जनवरी को चोरहटा पुलिस को मुखबिर से सटीक सूचना मिली थी की नीम चौराहा, बोदाबाग से एक बोलेरो वाहन में दो व्यक्ति भारी मात्रा में नशीली कैप्सूल लेकर करहिया नंबर 1 की ओर जा रहे हैं.
पुलिस टीम ने सूचना का सत्यापन करते हुए बताए गए स्थान पर दबिश दी. एक मकान के बाहर खड़ी बोलेरो की तलाशी लेने पर उसमें भारी मात्रा में प्रतिबंधित दवाइयां मिलीं.
आरोपियों से पूछताछ के बाद उनकी निशानदेही पर मकान के अंदर भी छापा मारा गया, जहाँ से और अधिक नशीली दवाइयां बरामद हुईं. ट्रामाडोल और अल्प्राजोलम कैप्सूलटैबलेट।कुल मात्रा: लगभग 26,000 कैप्सूल और टैबलेट. अनुमानित कीमतदो लाख रुपये
जब्त वाहन: एक बोलेरो
पुलिस की शुरुआती जांच में यह खुलासा हुआ है कि नशे की यह खेप अहमदाबाद से बुक की गई थी. इसे कूरियर के माध्यम से रीवा भेजा गया था. आरोपियों ने रीवा के कूरियर ऑफिस से माल रिसीव किया और उसे बोलेरो के जरिए करहिया स्थित एक सुरक्षित ठिकाने पर लाए थे, जहाँ से इसे छोटे-छोटे हिस्सों में बेचने की योजना थी.
पुलिस ने दोनों आरोपियों को NDPS एक्ट के तहत गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपियों के पुराने आपराधिक रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं. साथ ही, उस कूरियर कंपनी की भूमिका की भी गहन जांच की जा रही है, जिसके जरिए इतनी बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित दवाइयां एक राज्य से दूसरे राज्य पहुँचाई गईं.











