ट्रेनों में मोबाइल चोर का पर्दाफाश, जौनपुर का शातिर जबलपुर में दबोचा गया

मध्य प्रदेश : जबलपुर में जीआरपी पुलिस ने ट्रेनों और रेलवे स्टेशन पर मोबाइल चोरी की घटनाओं में शामिल एक शातिर आरोपी को गुरुवार को गिरफ्तार किया है. जीआरपी पुलिस ने उसके कब्जे से करीब 2 लाख 26 हजार रुपए मूल्य के 11 चोरी के मोबाइल फोन बरामद किए हैं.जहां पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है पूछताछ में आरोपी ने बड़ा खुलासा किया है.
गिरफ्तार आरोपी की पहचान मोहम्मद असलम उर्फ जाहिद (37 वर्ष) निवासी जौनपुर उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है.जीआरपी प्रभारी संजीवनी राजपूत ने बताया कि आरोपी को जबलपुर रेलवे स्टेशन क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया.
आरोपी ने स्वीकार कीं चोरी
जीआरपी पुलिस के अनुसार आरोपी यात्रियों की भीड़ का फायदा उठाकर ट्रेनों और प्लेटफॉर्म पर मोबाइल चोरी की वारदातों को अंजाम देता था.पूछताछ के दौरान आरोपी ने मोबाइल चोरी की घटनाओं को स्वीकार कर लिया है.
एप्पल और आईफोन भी बरामद
जब्त किए गए मोबाइलों में वीवो, रेडमी, सैमसंग, टेक्नो, पोको सहित विभिन्न कंपनियों के मोबाइल फोन शामिल हैं, जिनमें एक एप्पल आईफोन भी बरामद किया गया है.आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 317(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है.पुलिस आरोपी के आपराधिक रिकॉर्ड की जांच कर रही है। बही पुलिस का कहना है कि आरोपी से पूछ साथ में और भी बड़ा खुलासा हो सकता है.