बरेली: निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए होरीलाल गंगवार, भूमि विकास बैंक की कमान संभालते ही किसानों के हित का लिया संकल्प

बरेली: बरेली मीरगंज भूमि विकास बैंक की शाखा के चुनाव गुरुवार को भारी गहमागहमी के बीच संपन्न हुए। लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत आयोजित इस चुनाव में होरीलाल गंगवार को निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया गया है. होरीलाल गंगवार के अध्यक्ष बनने की घोषणा होते ही समर्थकों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाओं के साथ उनका जोरदार स्वागत किया और जश्न मनाया.
निर्वाचन की प्रक्रिया और प्रमाण पत्र वितरण
चुनाव प्रक्रिया के बारे में जानकारी देते हुए निर्वाचन अधिकारी (RO) ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए निर्धारित समय सीमा के भीतर मात्र एक ही नामांकन पत्र प्राप्त हुआ था. विपक्षी खेमे या किसी अन्य प्रत्याशी द्वारा पर्चा दाखिल न किए जाने के कारण होरीलाल गंगवार का चयन निर्विरोध संपन्न हुआ. औपचारिकताएं पूरी करने के पश्चात आरओ ने निर्वाचित अध्यक्ष को जीत का आधिकारिक प्रमाण पत्र सौंपा.
सत्ता और संगठन की एकजुटता
इस गौरवपूर्ण अवसर पर मीरगंज के विधायक डॉ. डीसी वर्मा मुख्य रूप से उपस्थित रहे। विधायक ने नवनियुक्त अध्यक्ष को मिठाई खिलाकर बधाई दी और कहा, “यह जीत संगठन की मजबूती और कार्यकर्ताओं के आपसी सामंजस्य का परिणाम है। मीरगंज ही नहीं, बल्कि बरेली जिले की सभी शाखाओं में भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष निर्विरोध चुने गए हैं, जो प्रदेश सरकार की नीतियों में जनता के अटूट विश्वास को दर्शाता है.”
वरिष्ठ नेताओं की गरिमामयी उपस्थिति
प्रमाण पत्र वितरण समारोह के दौरान क्षेत्र के कई दिग्गज नेता उपस्थित रहे. इनमें मुख्य रूप से ब्लॉक प्रमुख गोपाल कृष्ण,अजयवीर चौधरी,विशाल गंगवार, केपी राणा,हुकम सिंह गंगवार, राजू भारती, शामिल थे. इसके अलावा बड़ी संख्या में क्षेत्रीय किसान और भाजपा कार्यकर्ता भी मौजूद रहे, जिन्होंने होरीलाल गंगवार को अपनी शुभकामनाएं दीं.
किसानों की सेवा ही मुख्य लक्ष्य
नवनियुक्त अध्यक्ष होरीलाल गंगवार ने अपनी प्राथमिकताएं स्पष्ट करते हुए कहा कि वह पूरी निष्ठा और पारदर्शिता के साथ बैंक की जिम्मेदारी निभाएंगे. उन्होंने कहा, “पार्टी ने मुझ पर जो भरोसा जताया है, मैं उस पर खरा उतरने का प्रयास करूँगा. बैंक के माध्यम से सरकार की योजनाओं को सीधे किसानों तक पहुँचाना और उनकी ऋण संबंधी समस्याओं का त्वरित समाधान करना ही मेरा मुख्य लक्ष्य होगा.”











