चुनावी हार के बाद जन सुराज की नई पारी, समस्तीपुर से संगठन मजबूत करने की बड़ी तैयारी

बिहार समस्तीपुर : ब्यूरो चीफ पंकज बाबा की रिपोर्ट- जिले के रोसड़ा में जन सुराज पार्टी द्वारा समस्तीपुर जिले में संगठन की वर्तमान स्थिति की समीक्षा और आगे की दिशा तय करने के लिए एक महत्वपूर्ण जिला स्तरीय बैठक आयोजित की गई. बैठक का उद्देश्य संगठन को अधिक सक्रिय, अनुशासित और जमीनी स्तर पर प्रभावी बनाना रहा.सीधे तौर पर कहें तो यह जन सुराज पार्ट 2 को सुदृढ़ करने की कवायत तेज कर दी गई हैं.
बैठक के दौरान जिले में पार्टी की संरचना, कार्यशैली और समन्वय की स्थिति पर विस्तार से चर्चा की गई. जिला, प्रखंड और पंचायत स्तर पर संगठन को नए सिरे से खड़ा करने, जिम्मेदारियों के स्पष्ट निर्धारण और कार्यकर्ताओं की भूमिका को मजबूत करने पर विशेष फोकस किया गया.
इस अवसर पर वरिष्ठ नेता नरेंद्र मंडल एवं सभी जिला पदाधिकारी मौजूद रहे.दोनों नेताओं ने कार्यकर्ताओं से संवाद करते हुए संगठनात्मक विस्तार, जनसंपर्क और आने वाले हफ्तों में किए जाने वाले कार्यों को लेकर दिशा-निर्देश दिए.
बैठक में यह भी तय किया गया कि आने वाले कुछ सप्ताहों में जिले भर में संवाद और समीक्षा की प्रक्रिया चलाई जाएगी, ताकि जमीनी अनुभवों के आधार पर संगठन को और मजबूत किया जा सके.
पिछले दिनों बिहार विधानसभा चुनाव में 243 सीटों पर चुनाव लड़ने के बाद करारी हार झेलने के बाद जनसुराज नई पारी की शुरुआत करने के लिए कमर कस लिया है.











