कोरबा: मड़वारानी पहाड़ पर चलती ऑटो में लगी भीषण आग, यात्रियों ने कूदकर बचाई जान; मचा हड़कंप

कोरबा: उरगा थाना अंतर्गत मड़वारानी पहाड़ पर चलती ऑटो में अचानक आग लगने से हड़कप मच गया. ऑटो में सवार लोग किसी तरह कूद कर जान बचाने में सफल हुए. देखते ही देखते ऑटो धू-धूकर जलने लगा, इसकी सूचना उरगा थाना पुलिस को दी गई. दमकल पहुंच पाता, उससे पहले ही ऑटो जलकर खाक हो गया.

बताया जा रहा है कि बरपाली निवासी राकेश कुमार बरेठ अपने परिवार को लेकर गांव से कुछ ही किलोमीटर दूर माँ मड़वारानी के दर्शन के लिए पहाड़ के ऊपर जा रहा था. इस इस दौरान अचानक आगजनी की घटना सामने आई. इसके बाद हड़कंप मच गया.

ऑटो चालक राकेश बरेठ की माने तो पहाड़ चढ़ते समय ऊपर चढ़ाव आया और ऑटो चढ़ नही पा रहा था. अधिक प्रेसर होने पर पेट्रोल पाईप फट गया और गाड़ी गर्म होने की वजह से ऑटो में आग लग गया और ऑटो धू-धूकर जलने लगा. चुकी पहाड़ के ऊपर होने की वजह से कोई भी सुविधा नहीं था कि आग पर काबू पाया जा सकता था.

दमकल वाहन को बुलाया जाता, लेकिन उससे पहले ही ऑटो जलकर खाक हो गया. उरगा थाना प्रभारी राजेश तिवारी और 112 की टीम मौके पर पहुंचे और घटनाक्रम की जानकारी लेते हुए आगे की कार्रवाई शुरू की. आगजनी के बाद लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई और कुछ समय के लिए आवाजाही रुका हुआ था फिर उसके बाद लोग आना जाना शुरू किये.

मड़वारानी पहाड़ चढ़ने के लिए सड़क से ऊपर 5 किलोमीटर पड़ता है. वही पीछे के रास्ते सीढ़ी से चढ़ने पर एक किलोमीटर पड़ता है. कोरबा सीएसपी प्रतीक चतुर्वेदी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, जहां जानकारी मिली कि किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है. ऑटो में आगजनी की घटना सामने आई है.