भोपाल के बाजारों में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई, आधे घंटे में फिर पसरा कारोबार

भोपाल के पुराने शहर के बाजारों में सड़क पर कब्जा कर चल रहे कारोबारियों के खिलाफ नगर निगम ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई की। प्रशासनिक अधिकारियों और भारी पुलिस बल की मौजूदगी में निगम अमला सड़क पर उतरा और पक्की सीढ़ी, काउंटर, टीन शेड आदि तोड़कर सड़क पर फैला सामान जब्त किया। पीरगेट के बाजार में दो घंटे की मशक्कत के बाद अतिक्रमण हटाया गया, लेकिन अधिकारियों के जाने के महज आधे घंटे बाद ही दुकानदारों ने दोबारा सड़क पर अपना सामान फैलाकर कब्जा जमा लिया।

यह कार्रवाई चार साल के लंबे अंतराल के बाद की गई। पीरगेट, सराफा और लखेरापुरा क्षेत्रों में निगम ने नौ ट्रक सामान जब्त किया। अधिकारियों ने चेतावनी दी कि दोबारा अतिक्रमण पाए जाने पर एफआईआर दर्ज की जाएगी और भारी जुर्माना वसूला जाएगा।

संवेदनशील इलाके में एसडीएम, तहसीलदार और वरिष्ठ निगम अधिकारी मौजूद रहे। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया और मोबाइल कोर्ट की व्यवस्था भी की गई, हालांकि इस दौरान कोई चलानी कार्रवाई नहीं हुई। कार्रवाई की वीडियोग्राफी भी कराई गई।

अतिक्रमण हटाने का अभियान आगे भी जारी रहेगा और दोबारा कब्जा करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई और जुर्माना लगाया जाएगा।