Automobile Sales in July 2025-Mahindra और MG की बंपर बिक्री, Tata और Hyundai को लगा झटका, जानें किस कंपनी की कितनी गाड़ियां बिकीं
वहीं, जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया ने भी जोरदार प्रदर्शन करते हुए जुलाई में 46 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 6678 यूनिट्स बेचीं। यह आंकड़ा पिछले साल जुलाई में 4575 यूनिट्स था।

Automobile Sales in July 2025:जुलाई 2025 भारत के ऑटोमोबाइल सेक्टर के लिए मिलाजुला महीना रहा। जहां महिंद्रा और जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया जैसी कंपनियों ने बिक्री में जोरदार उछाल दर्ज किया.
वहीं टाटा मोटर्स और हुंडई जैसी दिग्गज कंपनियों को गिरावट का सामना करना पड़ा। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी ने भी जुलाई में मामूली बढ़त हासिल की है।
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने जुलाई 2025 में अपनी बिक्री में 26 प्रतिशत की भारी वृद्धि दर्ज की। कंपनी ने इस दौरान कुल 83,691 यूनिट्स बेचीं, जो पिछले साल जुलाई में 66,444 यूनिट थीं। खास बात यह रही कि कंपनी की SUV सेगमेंट में जबरदस्त डिमांड रही, जहां 49,871 SUVs की बिक्री हुई, जो कि पिछले साल के मुकाबले 20% अधिक है।
वहीं, जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया ने भी जोरदार प्रदर्शन करते हुए जुलाई में 46 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 6678 यूनिट्स बेचीं। यह आंकड़ा पिछले साल जुलाई में 4575 यूनिट्स था।
Automobile Sales in July 2025 Maruti Suzuki
मारुति सुजुकी ने जुलाई 2025 में 1,80,526 गाड़ियों की बिक्री कर 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की। हालांकि, छोटी कारों की बिक्री में गिरावट देखने को मिली, लेकिन बलेनो, स्विफ्ट, डिजायर और इग्निस जैसी कॉम्पैक्ट कारों ने बिक्री को संभाले रखा। कंपनी ने इस सेगमेंट में 65,667 यूनिट्स बेचीं, जो पिछले साल की तुलना में बेहतर प्रदर्शन है।
टोयोटा किर्लोस्कर की बिक्री भी 3 प्रतिशत बढ़कर 32,575 यूनिट्स पर पहुंच गई। इनोवा और फॉर्च्यूनर जैसी कारों की स्थिर मांग ने कंपनी के ग्रोथ को बनाए रखा।
दूसरी ओर, टाटा मोटर्स को जुलाई में झटका लगा। कंपनी की कुल बिक्री 4 प्रतिशत घटकर 69,131 यूनिट रह गई। घरेलू पैसेंजर कार सेगमेंट में यह गिरावट 11 प्रतिशत तक पहुंच गई, जहां 40,175 गाड़ियां ही बिक पाईं। जुलाई 2024 में यह आंकड़ा 44,954 यूनिट्स था।
हुंडई मोटर इंडिया ने भी जुलाई में कमजोर प्रदर्शन किया। कंपनी की बिक्री सालाना आधार पर 7 प्रतिशत घटकर 60,073 यूनिट्स रह गई। हालांकि, हुंडई की सब्सिडरी कंपनी किआ इंडिया ने 8 प्रतिशत की बढ़त के साथ 22,135 गाड़ियां बेचीं, जो कि कंपनी के लिए पॉजिटिव संकेत है।
जुलाई 2025 के इन आंकड़ों से साफ है कि SUV सेगमेंट में कंपनियों को अब भी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। जहां एक ओर महिंद्रा और MG जैसी कंपनियां इस बढ़ती मांग का पूरा फायदा उठा रही हैं, वहीं टाटा और हुंडई को अपनी रणनीति पर फिर से काम करने की जरूरत महसूस हो रही है। आने वाले महीनों में त्योहारी सीज़न की शुरुआत के साथ ऑटो इंडस्ट्री में और तेज़ी देखने को मिल सकती है।Automobile Sales in July 2025






