इटावा में देर रात गोलियां चलीं! पुलिस मुठभेड़ में शातिर बदमाश घायल, तमंचा बरामद

इटावा : अपराधियों के खिलाफ चल रहे सघन अभियान के तहत इटावा पुलिस ने एक बार फिर अपनी मुस्तैदी और साहस का परिचय दिया है.थाना वैदपुरा क्षेत्र में हुई देर रात की मुठभेड़ में एक शातिर अभियुक्त को पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया.इस कार्रवाई ने साफ कर दिया है कि जिले में कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के लिए कोई नरमी नहीं है.

जनपद इटावा में अपराध एवं आपराधिक गतिविधियों पर पूर्ण नियंत्रण के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में विशेष अभियान चलाया जा रहा है.इसी क्रम में थाना वैदपुरा पुलिस टीम महोला जेल रोड अंडर रेल पास के पास संदिग्ध व्यक्ति और वाहनों की सघन चेकिंग कर रही थी.

तभी एक मोटरसाइकिल पर सवार संदिग्ध युवक आता दिखाई दिया.पुलिस टीम द्वारा रुकने का इशारा किए जाने पर बाइक सवार ने भागने की कोशिश की और खुद को घिरता देख पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से दो राउंड फायर झोंक दिए.

अचानक हुए इस हमले से मौके पर अफरा-तफरी मच गई, लेकिन पुलिस टीम ने संयम और साहस का परिचय देते हुए आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की.पुलिस की सटीक कार्रवाई में एक गोली अभियुक्त के बाएं पैर में लगी, जिससे वह मौके पर ही गिर पड़ा और भागने में नाकाम रहा। इसके बाद पुलिस ने उसे घायल अवस्था में दबोच लिया.

गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान राजा कंजड़ उर्फ राजा उर्फ विकास के रूप में हुई है। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से एक अवैध तमंचा, दो जिंदा कारतूस, दो खोखा कारतूस तथा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की गई. घायल अभियुक्त को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया, जहां चिकित्सकों द्वारा उसका इलाज किया जा रहा है और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है.

पूरी मुठभेड़ की कार्रवाई थाना वैदपुरा के प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र कुमार मिश्रा के नेतृत्व में उनकी टीम द्वारा अंजाम दी गई. पुलिस अब अभियुक्त के आपराधिक इतिहास को खंगालने में जुटी है और उससे जुड़े अन्य अपराधों की कड़ियां भी तलाश रही है.

इस साहसिक पुलिस कार्रवाई से न सिर्फ एक अपराधी को सलाखों के पीछे पहुंचाया गया है, बल्कि जिले के अन्य बदमाशों को भी कड़ा संदेश दिया गया है कि कानून के खिलाफ उठाया गया हर कदम सख्त कार्रवाई को न्योता देगा.इटावा पुलिस की इस सक्रियता से आमजन में सुरक्षा और भरोसे की भावना और मजबूत हुई है.