CG News-सशिमं में चोरी का फरार आरोपी गिरफ्तार
29 अगस्त को ताकेश्वर यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ में चोरी की पुष्टि हुई।

CG News/मुंगली | पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देश पर चलाए गए ऑपरेशन बाज़ के तहत सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में हुई चोरी के आरोपी ताकेश्वर यादव उर्फ टनटन को गिरफ्तार किया गया।
प्रार्थी मुकेश उपाध्याय पिता स्व० हरी उपाध्याय निवासी कालीमाई वार्ड मुंगेली ने थाना में 22 अगस्त को स्कूल हॉस्टल कक्ष से लगभग 25,000 रुपये मूल्य के सामान की चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
जिसमें पीतल की थाली, लोटा, बड़े कढ़ाई – गंजा, गैस चूल्हा, ढोलक, हारमोनियम और ब्लूटूथ साउंड बॉक्स शामिल थे। पुलिस टीम ने पहले 24 अगस्त को शिव यादव उर्फ शिवनारायण सिंह को गिरफ्तार कर चोरी की सामग्री जब्त की थी।
29 अगस्त को ताकेश्वर यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ में चोरी की पुष्टि हुई।
आरोपी के कब्जे से चोरी का सामान बरामद कर उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा या कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक कार्तिकेश्वर जांगड़े एवं टीम के अन्य सदस्यों की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।










