उत्तरप्रदेश: बैरक में लटकता मिला फायर ब्रिगेड कर्मचारी का शव, मानसिक तनाव में खुदकुशी की आशंका

यूपी के ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क फायर स्टेशन में तैनात एक दमकल कर्मी का शव बुधवार सुबह बैरक में फंदे से लटका मिला. मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. पुलिस के अनुसार, मानसिक तनाव में आकर उन्होंने खुदकुशी की. हालांकि मामले की जांच जारी है.

पुलिस का कहना है कि मूल रूप से बागपत के हलालपुर गांव निवासी 35 वर्षीय संदीप कुमार वर्ष 2016 में फायर विभाग में भर्ती हुए थे. फायर स्टेशन की दूसरी मंजिल पर बनी बैरक में वह अकेले रहते थे. बुधवार सुबह संदीप के ड्यूटी पर न पहुंचने पर साथी कर्मियों ने कॉल की.

कॉल रिसीव न होने पर एक अन्य फायरमैन उनकी बैरक में देखने गया. कमरे का दरवाजा बंद था. खिड़की से झांककर देखा तो संदीप फंदे से लटका दिखाई दिया. पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़कर शव को नीचे उतारा. यूपीएससी की तैयारी कर रहे थे. पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि संदीप यूपीएससी की तैयारी कर रहे थे. साल 2018 में उनके पिता और 2024 में मां का निधन हो गया था.

इसके बाद वह ठीक से तैयारी नहीं कर पा रहे थे और मानसिक अवसाद में रहने लगे. यूपीएससी की परीक्षा में सफलता नहीं मिलने के कारण वह अधिक तनाव में आ गए. उनकी शादी भी नहीं हुई थी.