धमतरी की बेटियों का कमाल: ‘टचलेस टेंपल’ मॉडल ने राष्ट्रीय मंच पर बनाई पहचान, देश के टॉप-30 में चयनित

धमतरी: जिले की होनहार छात्राओं ने एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है. शिवसिंह वर्मा आदर्श शासकीय स्कूल की छात्रा बबीता सिन्हा और जान्हवी देवांगन ने मिलकर अटल टिंकरिंग लैब में एक अनूठा ‘टचलेस टेंपल’ मॉडल तैयार किया है, जिसकी गूंज अब दिल्ली तक पहुँच गई है. इस मॉडल की विशेषता यह है कि इसमें मंदिर की घंटी को बिना छुए ही बजाया जा सकता है.
कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में इन छात्राओं को सम्मानित करते हुए उनकी सराहना की और इसे जिले के लिए बड़े ही गर्व का विषय बताया. उन्होंने कहा कि बच्चों की इस कड़ी मेहनत और नवाचार को अब राष्ट्रीय मंच पर पहचान मिली है, जो अन्य विद्यार्थियों के लिए भी प्रेरणा बनेगा.
उल्लेखनीय है कि नीति आयोग द्वारा आयोजित ‘स्कूल इनोवेशन मैराथन’ में देशभर से प्राप्त लगभग 1.50 लाख मॉडलों में से धमतरी के इस मॉडल ने शीर्ष 30 में अपनी जगह बनाने में कामयाबी हासिल की है. यह चयन प्रक्रिया तीन कठिन चरणों से होकर गुजरी, जिसमें पहले 1000 और फिर टॉप 100 के बाद अंततः टॉप 30 में इस मॉडल को शामिल किया गया.
इस ऐतिहासिक उपलब्धि के कारण आगामी 26 जनवरी को दिल्ली के कर्तव्य पथ पर आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह में प्राचार्य बी. मैथ्यु और एटीएल प्रभारी डॉ. विजय लक्ष्मी सिंह को विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है. छात्राएं अपने शिक्षकों के साथ दिल्ली जाकर यह प्रतिष्ठित सम्मान प्राप्त करेंगी.











