बरेली में पुलिस-बदमाश के बीच मुठभेड़: आरोपी लकी घायल, सिपाही भी जख्मी

बरेली: बरेली के बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. यह कार्रवाई रामगंगानगर परियोजना के सेक्टर-11 स्थित पंचवटी एनक्लेव में की गई, जहां पुलिस ने मुख्य आरोपी लकी लभेडा की घेराबंदी की थी. खुद को घिरा देख आरोपी ने पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी, जिसमें पुलिस आरक्षी अक्षय तोमर गोली लगने से घायल हो गए.
पुलिस की जवाबी कार्रवाई में चली गोली आरोपी लकी के पैरों में लगी। घायल अवस्था में उसे गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मुठभेड़ के बाद मौके से पुलिस ने एक 12 बोर का तमंचा, कारतूस और एक सफेद रंग की अपाचे मोटरसाइकिल बरामद की है.
पैसों के लेनदेन से जुड़ा है मामला
पुलिस के अनुसार यह पूरा मामला पैसों के लेनदेन से जुड़ा है. बारादरी थाना क्षेत्र के डोहरा निवासी राहुल सागर 14 जनवरी को अपने साले के इलाज के लिए 30 हजार रुपये लेकर निकले थे. रास्ते में उन्होंने आरोपी भीमा से अपने उधार के 20 हजार रुपये मांगे. इसी बात पर विवाद बढ़ गया और आरोप है कि भीमा, लकी लभेडडा व आकाश ठाकुर ने राहुल पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए.
राहुल सागर ने इलाज के दौरान बुधवार को दम तोड़ दिया। मौत के बाद पुलिस ने मुकदमे में गंभीर धाराएं बढ़ा दीं.
पोस्टमार्टम हाउस पर हंगामा, हाईवे जाम
राहुल की मौत के बाद बुधवार को बरेली में भारी तनाव देखने को मिला। गुस्साए परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही और आरोपियों को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए पोस्टमार्टम हाउस के सामने हाईवे जाम कर दिया। परिजनों का आरोप था कि पुलिस उन पर समझौते का दबाव बना रही थी। जनआक्रोश को देखते हुए पुलिस टीम आरोपियों की तलाश में जुटी थी, जिसका नतीजा गुरुवार सुबह मुठभेड़ के रूप में सामने आया.
पुलिस का बयान
एसपी नॉर्थ मुकेश चंद्र ने बताया कि आरोपी लकी ने भागने की कोशिश की और पुलिस टीम पर फायर किया. इस दौरान सिपाही अक्षय तोमर घायल हुए, जिनका उपचार जारी है. पुलिस अब फरार आरोपियों भीमा और आकाश ठाकुर की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है.
पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार आरोपी लकी लभेडा शातिर किस्म का अपराधी है और मामले में आगे की विधिक कार्रवाई जारी है.











