लखनऊ में दिल दहला देने वाली घटना: 78 साल की बुजुर्ग महिला ने की आत्महत्या, घर में मचा कोहराम

उत्तर प्रदेश : 78 साल की बुजुर्ग महिला ने किया सुसाइड, कर ली.बेटे अंबुज ने बताया कि उनकी मां का सिविल अस्पताल से काफी समय से इलाज चल रहा था जिसके चलते वह काफी डिप्रेशन में रहती थी.

लखनऊ में पीजीआई स्थित वृंदावन कॉलोनी के उसर बरौली के रहने वाली कुसुम लता तिवारी (78) घर के बाहर परचून की दुकान करती थी.वहीं उनके दो बेटे पंकज घर में अलग-अलग हिस्सों में रहते हैं। पति विनोद कुमार तिवारी की काफी समय पहले मौत हो चुकी है.

बेटे अंबुज ने बताया कि उनकी मां का सिविल अस्पताल से काफी समय से इलाज चल रहा था जिसके चलते वह काफी डिप्रेशन में रहती थी.मंगलवार रात सकट पूजा के बाद सब लोग अपने कमरे में सोने के लिए चले गए.

सुबह जब घरवाले उठे तो मां के कमरे में जाकर देखा तो उन्हें दुपट्टा एवं रोशनदान के सहारे लटकता देख तो उसके होश उड़ गए. घर में कोहराम मच गया घटना के पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचायतनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

वहीं, पोस्टमार्टम हाउस पर पंकज एवं अंबुज में शव को ले जाने को लेकर कहासुनी के बाद जमकर मारपीट हो गई. वहां पर मौजूद पुलिस एवं उनके रिश्ते के भाई विनोद पांडे ने बीच बचाव कर मामले को शांत कराया, बुजुर्ग महिला को मौत से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.