रेलवे भूमि पर बनी अवैध मजार हटाई गई, प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई में चला बुलडोजर

रतलाम में रेलवे की भूमि पर अवैध रूप से बनी मजार को प्रशासन ने हटाकर जमीन को पूरी तरह समतल कर दिया। लक्ष्मणपुरा पीएंडटी कॉलोनी स्थित रेलवे क्षेत्र में यह कार्रवाई रेलवे, जिला प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा की गई। बुलडोजर की मदद से अवैध निर्माण को तोड़ा गया और मजार से जुड़ा सारा सामान हटाया गया।

जानकारी के अनुसार रेलवे क्षेत्र में वर्षों पुराने सरकारी मकान बने हुए हैं। इन्हीं में से एक जर्जर मकान के भीतर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा काफी समय पहले मजार का निर्माण कर दिया गया था। बाद में कुछ लोगों ने मकान को हटाकर मजार के ऊपर पतरे का शेड और लोहे की जाली लगाकर उसे ढंक दिया था।

दो दिन पहले रेलवे प्रशासन को इस अवैध निर्माण की जानकारी मिली थी, जिसके बाद जिला प्रशासन को सूचित किया गया। इसके बाद बुधवार को जिला प्रशासन, रेलवे, आरपीएफ और जीआरपी की मौजूदगी में कार्रवाई की गई।

जेसीबी मशीन से मजार और उससे जुड़े निर्माण को हटाकर जमीन को पूरी तरह समतल किया गया। मजार पर लगाए गए पतरे और लोहे की जाली को जब्त कर रेलवे अपने साथ ले गया। अधिकारियों ने बताया कि यह निर्माण रेलवे की भूमि पर अवैध रूप से किया गया था।

प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि रेलवे क्षेत्र में अवैध निर्माण किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं है। पूरे मामले की जांच की जा रही है और भविष्य में इस तरह के अतिक्रमण पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।