इंदौर में लग्जरी कार ठगी का खुलासा, संजय कालरा से चार कारें और कई अनुबंध पत्र जब्त

इंदौर पुलिस ने लग्जरी कारों की हेराफेरी से जुड़े एक बड़े ठगी मामले का खुलासा करते हुए हाईप्रोफाइल आरोपी संजय कालरा उर्फ संजय कारिरा से चार कारें जब्त की हैं। साथ ही उसके घर से 20 से अधिक कारों के अनुबंध पत्र भी बरामद किए गए हैं। आरोपी के खिलाफ अन्नपूर्णा थाने में दो प्रकरण दर्ज किए गए हैं और पूछताछ के लिए उसे रिमांड पर लिया गया है।
जांच में सामने आया है कि आरोपी लोगों से कारें मासिक किराये पर लेता था। शुरुआती कुछ महीनों तक किराया देने के बाद वह कारों को गायब कर देता था। इस मामले में अब तक 20 से ज्यादा पीड़ित सामने आ चुके हैं, जिन्होंने पुलिस में आवेदन दिए हैं। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि कारों को एक दलाल के माध्यम से ठिकाने लगाया गया था। पुलिस के दबाव में उसने खुद चार कारें थाने पर खड़ी करवाई हैं, जबकि बाकी कारों की तलाश जारी है।
पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि संजय कालरा मूल रूप से पाकिस्तान के सिंध प्रांत का निवासी है और उसके पास भारतीय नागरिकता नहीं है। उसके खिलाफ इंदौर और उज्जैन के विभिन्न थानों में धोखाधड़ी के कई मामले पहले से दर्ज हैं। आरोपी पर दुकानों और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर अवैध कब्जे के आरोप भी सामने आए हैं।
मामले में एफआईआर दर्ज करने में हुई देरी को लेकर पुलिस आयुक्त ने सख्त रुख अपनाया है। संबंधित थाना प्रभारी और एसीपी को तलब कर जवाब मांगा गया है। पुलिस आयुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि इस प्रकरण की जांच गंभीरता से की जाए और शेष कारों की बरामदगी के लिए तेजी से कार्रवाई की जाए।











