Maruti की धांसू इलेक्ट्रिक कार e-Vitara, देगी 500 KM से ज्यादा की रेंज
मारुति सुजुकी को अपनी इस इलेक्ट्रिक कार से काफी उम्मीदें हैं। भारत के ईवी मार्केट में मारुति सुजुकी की e Vitara, हुंडई की क्रेटा इलेक्ट्रिक, टाटा कर्व ईवी, महिंद्रा एक्यूवी 400 ईवी, एमजी जीएस ईवी जैसे गाड़ियों को सीधी टक्कर देगी। बताते चलें कि कंपनी ने इस साल आयोजित हुए भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में अपनी e Vitara को शोकेस किया था।

e-Vitara/प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार, 26 अगस्त को अहमदाबाद के हंसलपुर में मारुति सुजुकी के पहले ग्लोबल बैटरी इलेक्ट्रिक व्हीकल e Vitara को हरी झंडी दिखाए। मारुति सुजुकी की ये गाड़ी 3 सितंबर को लॉन्च की जा सकती है। ये मेड इन इंडिया कार जापान समेत दुनियाभर के 100 से भी ज्यादा देशों में एक्सपोर्ट की जाएगी।
मारुति सुजुकी को अपनी इस इलेक्ट्रिक कार से काफी उम्मीदें हैं। भारत के ईवी मार्केट में मारुति सुजुकी की e Vitara, हुंडई की क्रेटा इलेक्ट्रिक, टाटा कर्व ईवी, महिंद्रा एक्यूवी 400 ईवी, एमजी जीएस ईवी जैसे गाड़ियों को सीधी टक्कर देगी। बताते चलें कि कंपनी ने इस साल आयोजित हुए भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में अपनी e Vitara को शोकेस किया था।
e-Vitara/सिंगल चार्ज में 500 किमी से ज्यादा रेंज देगी मारुति सुजुकी ई विटारा
मारुति सुजुकी का दावा है कि उनकी दमदार मस्कुलर लुक वाली ई विटारा सिंगल चार्ज में 500 किमी से ज्यादा का रेंज देगी। कंपनी की ये इलेक्ट्रिक कार दो अलग बैटरी पैक- 49kWh और 61kWh के साथ आएगी। इसमें 61kWh बैटरी पैक को डुअल-मोटर ऑल व्हील ड्राइव के साथ आएगी।
सिंगल मोटर वाली 49kWh बैटरी 142 BHP का पावर जनरेट करती है, वहीं दूसरी ओर सिंगल मोटर वाली 61kWh बैटरी 172 BHP तक का पावर जनरेट करेगी। जबकि, डुअल मोटर वाली 61 kWh बैटरी 178 BHP का पावर आउटपुट देगी।
मारुति सुजुकी e-Vitara ये धांसू फीचर्स
मारुति की ये इलेक्ट्रिक कार तमाम एडवांस फीचर्स के साथ आएगी। इस कार में वेंटिलेटेड सीट्स, ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, 7 एयरबैग, हीटेड मिरर और ADAS लेवल 2 जैसे फीचर्स होंगे। इसके अलावा, ई विटारा में हिल डिसेंट कंट्रोल, वायरलेस मोबाइल फोन चार्जर, बड़ा सनरूफ, स्लाइडिंग और रिक्लाइनिंग रियर सीट्स होंगे।
मारुति सुजुकी ई विटारा की हाई कैपेसिटी बैटरी, जिसमें 120 लिथियम आयन बेस्ड सेल हैं, जिनकी ऑपरेटिंग रेंज -30°C से लेकर 60°C तक है। भारत में इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की शुरुआती कीमत 17 से 20 लाख रुपये के आसपास हो सकती है।





