विधायक चंद्राकर की पहल पर कुरुद में डॉ. विवेक बिंद्रा का ‘बाउंस बैक’ कार्यक्रम, युवाओं और महिलाओं को मिलेंगी सफलता के टिप्स

कुरुद: कुरुद विधानसभा के युवाओं को बेहतर शिक्षा के साथ व्यापार क्षेत्र में भी आगे बढाने के लिए आगामी 27 जनवरी को कुरुद के खेल मेला मैदान में एक बड़ा आयोजन करवाने जा रहे हैं. वे अजय फाउंडेशन कुरुद के तत्वावधान में प्रसिद्ध मोटिवेशनल स्पीकर और बिज़नेस कोच डॉ. विवेक बिंद्रा नगर के युवाओं को प्रेरित करने के लिए बुला रहे हैं. जहां वे अपनी ऊर्जावान मोटिवेशनल स्पीच (प्रेरक भाषण) देंगे. यह आयोजन युवाओं को उद्यमिता, सफलता के मंत्र और मानसिक दृढ़ता  विकसित करने के लिए प्रेरित करेगा.
गणतंत्र दिवस के ठीक अगले दिन अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम कुरुद में दोपहर 12 से 2 बजे का आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं और महिलाओं के भीतर की प्रतिभा को पहचानना, उन्हें सही मार्गदर्शन देना और आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित करना है. जहां डॉ. बिंद्रा ‘बाउंस बैक’ सीरीज के तहत बिज़नेस को बड़ा करने, करियर में सफलता पाने, सेल्स बढ़ाने और टीम प्रबंधन  पर चर्चा करेंगे. वे कार्यक्रम के दौरान युवाओं को ‘सोलोप्रेन्योर’ बनने और छोटे स्टार्टअप शुरू करने के लिए प्रोत्साहित करेंगे.
इस संदर्भ में विधायक अजय चंद्राकर ने बताया कि डॉ. विवेक बिंद्रा उद्यमियों को नई ऊंचाइयों को छूने के लिए प्रेरित करते हैं. वे छत्तीसगढ़ में भी 15,000 से अधिक युवाओं के साथ ‘उद्गार यूथ फेस्टिवल’ जैसे बड़े कार्यक्रमों में भी भागीदारी की है. आगामी 27 जनवरी को कुरुद के युवाओं के लिए यह एक बेहतरीन अवसर होगा कि वे भारत के नंबर 1 बिज़नेस कोच से सीधे बातचीत कर अपने छोटे-बड़े व्यापार को कैसे आगे बढ़ाया जा सकें, इनके लिए उनके मन में जो भी प्रश्न होगा उनका उत्तर उन्हें मिलेगा.