औरंगाबाद : हत्या से शराब कांड तक पुलिस का एक्शन, एक ही दिन में 37 गिरफ्तार

औरंगाबाद: पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर पिछले 24 घंटों में कई कार्रवाई किया है. अलग-अलग मामलों में 37 आरोपितों को गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अम्बरीश राहुल के नेतृत्व में जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में की गई जिसमें आवश्यक कार्रवाई के उपरांत 21 अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया.
हत्या के शीर्ष में 2, हत्या के प्रयास में 8, शराब कांड में 7 एवं अन्य शीर्ष कांड में 20 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इस दौरान 122 लीटर देसी शराब, 141 लीटर विदेशी, 1 कार एवं 1 स्कूटी बरामद किया गया है. 9 वारंट का निष्पादन किया गया है.
जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में 1019 वाहनों की जांच की गई जिसमें 57000 रूपये जुर्माना वसूला गया है. पुलिस अधीक्षक अम्बरीष राहुल के अनुसार जिले में मादक प्रदार्थों की खरीद फरोख्त यथा अन्य अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए निरंतर अभियान चलाया जा रहा है.
इसी क्रम में बुधवार की देर शाम कार्रवाई के फलस्वरूप अलग-अलग थाना क्षेत्र से 37 लोगों को गिरफ्तार किया गया जिसमें आवश्यक कार्रवाई के उपरांत 21 लोगों को जेल भेजा गया है. यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगा ताकि जिले में शांति व्यवस्था कायम रहे. तथा अपराध पर अंकुश लगाया जा सके.











