निर्माता मोहित साहू के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की तैयारी, एक युवति से मारपीट करने और धोखाधड़ी का मामला दर्ज

राजधानी रायपुर के पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आ रही है छत्तीसगढ़ी सिनेमा के निर्माता मोहित साहू पर एक युवति ने गंभीर आरोप लगाते हुए बेरहमी से मारपीट करने और धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है। घटना के बाद से छत्तीसगढ़ी सिनेमा में हड़कंप मच गया है, युवती ने आरोप लगाया कि निर्माता मोहित साहू उसे बहला फुसलाकर उज्जैन ले गया जहां उसने उससे शादी की लेकिन रायपुर वापस आने के बाद वह अपनी शादी की बात से मुकर गया। पीड़िता का दावा है कि मोहित साहू पहले से शादीशुदा है और इस सच्चाई को उसने छिपाकर उसके साथ जबरदस्ती शादी की।

युवति ने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए यह भी बताया कि निर्माता मोहित साहू उसे और अपनी पहली पत्नी को अलग-अलग जगह पर रख रहा था जब युवति को उसकी पहली शादी और इस दोहरी जिंदगी का पता चला तो दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया। विवाद इतना बढ़ा की निर्माता मोहित साहू ने भाटागांव स्थित सिल्वर वोक के ब्लॉक नंबर 410 में युवती के घर में घुसकर उस पर हमला किया।

आरोप है कि निर्माता ने किसी ठोस वस्तु से युवति की बेरहमी से पिटाई की जिससे उसे गंभीर चोटें आई। घटना की सूचना मिलते ही पुरानी बस्ती पुलिस ने मामले की जान शुरू कर दी है पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस आरोपी निर्माता मोहित साहू के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की तैयारी कर रही है।