Tata Motors ने कारों के दाम घटाए, अब 1.45 लाख रुपये तक सस्ती मिलेंगी गाड़ियां, जानें नया GST 2.0 फायदा

Tata Motors ने ग्राहकों को बड़ा तोहफा देते हुए अपनी गाड़ियों की कीमतों में 1.45 लाख रुपये तक की कटौती का ऐलान किया है। कंपनी ने बताया कि यह नई कीमतें 22 सितंबर 2025 से लागू होंगी। कंपनी ने स्पष्ट किया कि हाल ही में लागू हुए GST 2.0 टैक्स सुधार से मिली राहत का सीधा फायदा ग्राहकों को दिया जाएगा।
GST 2.0 से क्या बदला?
भारत सरकार द्वारा लागू किए गए GST 2.0 को ऑटोमोबाइल सेक्टर के लिए गेमचेंजर माना जा रहा है। इसमें अब सिर्फ दो टैक्स स्लैब 5% और 18% रखे गए हैं, जबकि गाड़ियों पर लगने वाला अतिरिक्त सेस पूरी तरह खत्म कर दिया गया है। इससे टैक्स सिस्टम पहले से कहीं अधिक आसान और पारदर्शी हो गया है।
छोटी कारों पर सबसे बड़ा फायदा
एंट्री-लेवल कार खरीदने वालों के लिए GST 2.0 किसी खुशखबरी से कम नहीं है। अब 1200 सीसी तक की पेट्रोल, CNG और LPG कारें और 1500 सीसी तक की डीजल कारें सिर्फ 18% GST के दायरे में आ गई हैं। पहले इन पर 28% टैक्स और अतिरिक्त सेस लगाया जाता था। इस बदलाव से ग्राहकों को हजारों से लाखों रुपये तक की बचत होगी।
बड़ी कारों और SUV पर भी राहत
अब तक बड़ी गाड़ियों और SUVs पर टैक्स 43% से 50% तक पहुंच जाता था। लेकिन GST 2.0 लागू होने के बाद इन पर अब केवल 40% GST लगेगा। सेस हटने से कंपनियों के लिए प्राइसिंग आसान हो जाएगी और ग्राहकों के लिए प्रीमियम गाड़ियां भी पहले से सस्ती मिलेंगी।
ऑटो सेक्टर को मिलेगी नई रफ्तार
विशेषज्ञों का मानना है कि इस कदम से ऑटो उद्योग को जबरदस्त गति मिलेगी। कम कीमतें और सरल टैक्स ढांचा ग्रामीण और सेमी-अर्बन इलाकों में कारों की बिक्री को तेजी देंगे। साथ ही, NBFC और बैंकों द्वारा दिए जाने वाले ऑटो लोन पर भी पॉजिटिव असर पड़ेगा।Tata Motors






