झारखंड: देवघर में रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रेन ने ट्रक को मारी टक्कर, दिल दहला देगा हादसे का ये Video; बाल-बाल बचे लोग

झारखंड के जसीडीह-मधुपुर के बीच रोहिणी-नावाडीह रेलवे फाटक पर गुरुवार सुबह एक ट्रक को रेल ने टक्कर मार दी. गनीमत रही इस दौरान ट्रक पलटा नहीं नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था. डाउन लाइन पर गोंडा से चल कर आसनसोल जा रही ट्रेन नंबर 13510 गोंडा आसनसोल एक्सप्रेस ट्रेन और चावल से भरे ट्रक में जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे से कुछ देर के लिए डाउन लाइन और अप रेल लाइनों पर ट्रेनों की आवाजाही बाधित हो गई. यह घटना सुबह करीब 9:38 बजे की बताई जा रही है
वहीं मामले की सूचना मिलते ही रेलवे के सीनियर अफसर और जसीडीह आरपीएफ घटना स्थल पर पहुंचे.आरपीएफ और जसीडीह थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच भीड़ को नियंत्रित किया और कॉसिंग पर मौजूद वाहनों को हटवाया, इसके अलावा आसपास सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई. रेलवे अधिकारी ने ट्रैक की स्थिति का जायजा लिया और ट्रक को हटवाया.
रेलवे की जांच शुरू
रेलवे प्रशासन की तरफ से जानकारी दी गई कि डाउन लाइन पर प्रभावित यातायात को बहाल करने की प्रयास शुरू कर दिए गए हैं. अप लाइन पर ट्रेनों को सावधानीपूर्वक पास कराने की व्यवस्था की गई है जिसस यात्रियों को कम से कम परेशानी हो. वहीं इस घटना की रेलवे द्वारा जांच की जा रही है. गेट संचालन, सिग्नल सिस्टम और ट्रक चालक की लापरवाही इन सभी बिंदुओं पर बारीकी से जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी.











