Vishnudeo Sai Cabinet- जून में होगा कैबिनेट विस्तार? 4 मंत्रियों को मिल सकती है जगह

Vishnudeo Sai Cabinet-छत्तीसगढ़ की राजनीति में एक बार फिर सियासी हलचल तेज हो गई है, क्योंकि विष्णुदेव साय सरकार के कैबिनेट विस्तार की चर्चाएं अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुकी हैं। सूत्रों के मुताबिक, राज्य में हरियाणा पैटर्न को अपनाते हुए मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा और कैबिनेट में अब 12 की जगह 13 मंत्री होंगे।
अगर सब कुछ तय समय पर हुआ तो 13 से 15 जून के बीच नए मंत्रियों का शपथग्रहण समारोह हो सकता है, जो राजभवन रायपुर में आयोजित किया जाएगा।इस कैबिनेट विस्तार में सबसे बड़ा सवाल यह है कि अगर चार नए मंत्री शपथ लेते हैं तो मौजूदा मंत्रिमंडल से किसे बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। सूत्रों की मानें तो सरगुजा से किसी मंत्री को ड्रॉप किया जा सकता है ताकि बस्तर को अधिक प्रतिनिधित्व मिल सके।
Vishnudeo Sai Cabinet-वर्तमान में जिन चेहरों के नाम सबसे अधिक चर्चा में हैं, उनमें पूर्व मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अमर अग्रवाल सबसे आगे हैं। बिलासपुर से ताल्लुक रखने वाले अग्रवाल को इस बार कैबिनेट में शामिल किया जाना लगभग तय माना जा रहा है।
बस्तर को सशक्त प्रतिनिधित्व देने के लिए लता उसेंडी को भी मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है। लता इस समय बस्तर विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष हैं और पूर्व में भी वे मंत्री पद की दौड़ में शामिल रही हैं।
Vishnudeo Sai Cabinet-इसके अलावा दुर्ग संभाग से गजेंद्र यादव, जो पहली बार विधायक बने हैं, को भी मंत्री बनाए जाने की संभावना है। वहीं रायपुर संभाग से उत्कल समाज के प्रतिनिधि पुरंदर मिश्रा का नाम भी संभावित मंत्रियों की सूची में देखा जा रहा है।
हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि मौजूदा मंत्रिमंडल से किसे हटाया जाएगा, लेकिन सियासी गलियारों में यह चर्चा जोरों पर है कि क्षेत्रीय संतुलन साधने के लिए सरगुजा से एक मंत्री की छुट्टी तय मानी जा रही है।
राज्यपाल 13 जून को रायपुर लौटेंगे, जिसके बाद कैबिनेट विस्तार की आधिकारिक प्रक्रिया शुरू हो सकती है। अगर यह शपथग्रहण जून के मध्य तक होता है, तो यह विष्णुदेव साय सरकार की राजनीतिक रणनीति और संगठनात्मक संतुलन का अहम हिस्सा साबित होगा।










