राजस्थान: दुकान से निकली तो लहंगे के अंदर से गिरा देसी घी का डिब्बा, तलाशी लेने पर अंदर दिखीं कई खुफिया पॉकेट…

राजस्थान की सनसिटी जोधपुर में इन दिनों एक ऐसी गैंग सक्रिय है, जिसके चोरी करने का तरीका जानकर पुलिस के भी होश उड़ गए हैं. यह कोई आम चोर नहीं, बल्कि महिलाओं की एक शातिर ‘लहंगा गैंग’ है. ये गैंग आपके सामने खड़े होकर पलक झपकते ही हजारों का माल पार कर देती है. सांगरिया बाईपास स्थित एक ग्रॉसरी स्टोर में हुई ताजा वारदात ने शहर के व्यापारियों में खौफ पैदा कर दिया है.
इस गैंग का चोरी करने का तरीका किसी बॉलीवुड थ्रिलर फिल्म जैसा है. आरोपी महिलाओं ने अपने पारंपरिक भारी-भरकम लहंगे के भीतर विशेष प्रकार की बड़ी जेबें और थैलियां सिल रखी हैं. ये महिलाएं ग्रुप में ग्राहक बनकर शोरूम या डिपार्टमेंटल स्टोर्स में घुसती हैं. जब तक दुकानदार एक महिला को सामान दिखाने में व्यस्त होता है, दूसरी महिलाएं बड़ी सफाई से कीमती सामान जैसे, देसी घी के डिब्बे, महंगे ड्राई फ्रूट्स और कॉस्मेटिक्स उठाकर अपने लहंगे के भीतर बनी उन ‘सीक्रेट’ जेबों में डाल लेती हैं.
लहंगे से गिरा देसी घी का डिब्बा
पार्श्वनाथ सिटी के ‘ग्रीन ग्रॉसरी स्टोर’ में भी इन महिलाओं ने इसी अंदाज में करीब 25 से 30 हजार रुपये के सामान पर हाथ साफ कर दिया. चोरी करने के बाद ये महिलाएं बाहर खड़ी एक टैक्सी की ओर भागने लगीं, जहां इनका एक पुरुष साथी पहले से ही खड़ा था. लेकिन कहते हैं न कि अपराध चाहे कितना भी शातिर क्यों न हो, एक सुराग छोड़ ही जाता है.
भागते समय एक महिला के लहंगे से घी का एक डिब्बा अचानक सड़क पर गिर गया. वहां से गुजर रहे एक जागरूक राहगीर को माजरा समझते देर नहीं लगी. उसने तुरंत दुकानदार को आवाज लगाई, लेकिन तब तक महिलाएं टैक्सी में बैठकर रफूचक्कर हो चुकी थीं.
CCTV ने खोला राज: देखकर दुकानदार के उड़े होश
दुकानदार ने जब सीसीटीवी (CCTV) फुटेज चेक किए, तो वह दंग रह गया. कैमरे में कैद हुआ मंजर किसी जादू जैसा था. महिलाएं सामान उठातीं और अगले ही पल वह सामान उनके कपड़ों के भीतर गायब हो जाता. फुटेज में महिलाओं के चेहरे और भागने वाली टैक्सी का नंबर साफ नजर आ रहा है.
पुलिस की चेतावनी: शहर में सक्रिय हैं कई ऐसी गैंग
जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट ने शहर के व्यापारियों को अलर्ट जारी किया है. पुलिस का कहना है कि यह एक संगठित गिरोह है जो भीड़भाड़ वाले इलाकों को निशाना बनाता है. पुलिस ने टैक्सी नंबर के आधार पर छापेमारी शुरू कर दी है और दावा किया है कि जल्द ही ‘लहंगा गैंग’ सलाखों के पीछे होगी.











