IND vs ENG- Shubhman Gill की कप्तानी को लेकर इस खिलाडी ने उठाए सवाल

IND vs ENG-टीम इंडिया अब मैनचेस्टर टेस्ट में पिछड़ी हुई दिखाई दे रही है। इस मैच में भारतीय टीम की गेंदबाजी काफी कमजोर दिखाई पड़ी है। पहला विकेट चटकाने के लिए टीम इंडिया के गेंदबाजों ने 166 रन खाए थे। जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज जैसे स्टार गेंदबाज विकेट के लिए तरसते हुए दिखाई दिए।
इस मैच में तीन दिन का खेल खत्म हो चुका है लेकिन बुमराह और सिराज को महज 1-1 विकेट ही मिल पाया है।
वहीं गेंदबाजी करवाने को लेकर कप्तान शुभमन गिल की रणनीति पर पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री भड़कते हुए दिखाई दिए।
IND vs ENG/पिछले मैच में वाशिंगटन सुंदर ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए दूसरी पारी में सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए थे। ऐसे में सभी को उम्मीद थी कि इस मैच में गिल इस गेंदबाज का इस्तेमाल थोड़ा जल्दी करेंगे, लेकिन ऐसा हो न सका। इसको लेकर रवि शास्त्री ने कहा “पिछले मैच में उन्होंने चार विकेट लिए थे।
फिर आप उस खिलाड़ी को 67, 69 ओवर के बाद गेंदबाजी पर लगाते हैं। मेरा मतलब है, इससे उस खिलाड़ी को क्या पता चलता है? देखिए, मैंने चार विकेट लिए हैं। मुझे पहले 30, 35 ओवरों में गेंदबाजी करते हुए सबसे आगे रहना चाहिए था और आप मुझे 69 के बाद मैदान पर उतार रहे हैं।
फिर उन्होंने पहले दो विकेट लिए। तो रणनीतिक तौर पर, मुझे लगा कि उनमें कमी थी।”
आगे उन्होंने कहा “मुझे लगा कि सिराज को कल नई गेंद लेनी चाहिए थी। बजाय इसके कि वह कंबोज को गेंद दे देते, जो नए हैं और अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे हैं। इससे इंग्लैंड पर से दबाव हट जाता। फिर बाउंसर की रणनीति, जिसमें वे 24 घंटे लेट आए। कल यह कोशिश की जानी चाहिए थी ताकि देखा जा सके कि क्या वे और बढ़त बना सकते हैं। इसलिए रणनीतिक तौर पर बहुत कुछ चूक गया।”




