ICC T20 Ranking- गैबी लुईस ने करियर की बेस्ट रेटिंग हासिल की, स्मृति मंधाना टॉप 3 में बरकरार
गैबी आने वाले समय में अपनी रैंकिंग में और भी सुधार कर सकती हैं, क्योंकि आयरलैंड की टीम इस समय आईसीसी महिला टी-20 वर्ल्ड कप यूरोप डिवीजन 1 क्वालीफायर में हिस्सा ले रही है और अब तक एक भी मैच नहीं हारी है

ICC T20 Ranking-आईसीसी ने महिला टी-20 इंटरनेशनल की ताजा रैंकिंग जारी कर दी है, जिसमें आयरलैंड की कप्तान गैबी लुईस ने एक बड़ा कारनामा किया है। गैबी ने अपने करियर की सबसे बेहतरीन रेटिंग हासिल कर ली है।
ICC T20 Ranking-हाल ही में नीदरलैंड्स के खिलाफ 66 रनों की नाबाद पारी खेलने के बाद उनकी रेटिंग 625 हो गई है
ICC T20 Ranking-24 वर्षीय गैबी लुईस वर्तमान में महिला टी-20I बल्लेबाजों की रैंकिंग में 15वें पायदान पर हैं। नीदरलैंड्स के खिलाफ शानदार अर्धशतक जड़ने के बाद उन्होंने इटली के खिलाफ भी 42 रन बनाए, जो उनके शानदार फॉर्म को दर्शाता है।
गैबी आने वाले समय में अपनी रैंकिंग में और भी सुधार कर सकती हैं, क्योंकि आयरलैंड की टीम इस समय आईसीसी महिला टी-20 वर्ल्ड कप यूरोप डिवीजन 1 क्वालीफायर में हिस्सा ले रही है और अब तक एक भी मैच नहीं हारी है
अगर टॉप 10 बल्लेबाजों की बात की जाए, तो ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी नंबर 1 पर बनी हुई हैं, जबकि वेस्टइंडीज की हैली मैथ्यूज दूसरे स्थान पर हैं। भारत की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना तीसरे पायदान पर मजबूती से अपनी जगह बनाए हुए हैं। ऑस्ट्रेलिया की ताहलिया मैकग्राथ चौथे स्थान पर हैं।
टॉप 15 में कोई बदलाव नहीं हुआ है, जबकि टॉप 20 में इंग्लैंड की सोफिया डंकले एक स्थान के फायदे के साथ 20वें नंबर पर पहुंच गई हैं।
गैबी लुईस के अलावा आयरलैंड की टीम की अन्य खिलाड़ी भी बेहतरीन प्रदर्शन कर रही हैं। एमी हंटर ने जर्मनी के खिलाफ अपना दूसरा टी-20 शतक जड़कर बल्लेबाजों की रैंकिंग में 29वें स्थान पर जगह बनाई है, जबकि लीह पॉल उसी मैच में 62 रनों की नाबाद पारी खेलने के बाद 15 स्थान की छलांग लगाकर 75वें नंबर पर पहुंच गई हैं। यह सब आयरलैंड महिला टीम के मजबूत प्रदर्शन को दर्शाता है, जो अगले साल के ग्लोबल क्वालीफायर में अपनी जगह पक्की कर चुकी है।




