KL Rahul के पास मैनचेस्टर टेस्ट में इतिहास रचने का मौका, इंटरनेशनल क्रिकेट में पूरे कर सकते हैं 9000 रन

KL Rahul/भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच मैचों की रोमांचक टेस्ट सीरीज अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुकी है। मैनचेस्टर में 23 जुलाई से शुरू होने वाले चौथे टेस्ट मैच में भारतीय टीम सीरीज में बराबरी करने के इरादे से उतरेगी

वहीं टीम के अनुभवी बल्लेबाज KL Rahul के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका होगा। राहुल अगर इस टेस्ट में 60 रन बना लेते हैं, तो वह इंटरनेशनल क्रिकेट में 9000 रन पूरे करने वाले भारत के चुनिंदा बल्लेबाजों में शामिल हो जाएंगे।

KL Rahul अब तक तीनों फॉर्मेट को मिलाकर 218 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं, जिनमें उन्होंने 8940 रन बनाए हैं। उनके नाम कुल 19 शतक और 58 अर्धशतक दर्ज हैं। इस समय वह 60 रन की दूरी पर हैं, और मैनचेस्टर टेस्ट में अगर उन्होंने अपनी मौजूदा फॉर्म को जारी रखा, तो यह उपलब्धि उनसे दूर नहीं दिखती।

इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में भी केएल राहुल का प्रदर्शन शानदार रहा है।

उन्होंने तीन टेस्ट में छह पारियों में 62.50 की औसत से 375 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक और एक अर्धशतक शामिल है। उनका स्ट्राइक रेट 55.97 का रहा है और वह इस सीरीज में रन बनाने के मामले में चौथे नंबर पर हैं। शुभमन गिल फिलहाल 607 रनों के साथ टॉप पर हैं।

तीनों फॉर्मेट में केएल राहुल की बात करें तो उन्होंने टेस्ट में 61 मैचों में 3632 रन, वनडे में 85 मुकाबलों में 3043 रन और टी20 इंटरनेशनल में 72 मैचों में 2265 रन बनाए हैं।

टेस्ट में उनके नाम 10 शतक हैं, जबकि वनडे में 7 और टी20 में 2 शतक दर्ज हैं। खास बात यह है कि राहुल ने तीनों फॉर्मेट में भारत को कई अहम मौकों पर मजबूत स्थिति दिलाई है, और वह टीम के भरोसेमंद बल्लेबाजों में गिने जाते हैं।