सुपाैल में पुरानी रंजिश में राजदीप का किया था अपहरण, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा…

सुपौल: सदर थाना क्षेत्र के बसबिट्टी चौक से मंगलवार की दोपहर अगवा हुए छात्र राजदीप को पुलिस ने बरामद कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार भी किया है. सदर थानाध्यक्ष रामसेवक राउत के अनुसार यह मामला पुरानी रंजिश से जुड़ा हुआ है.

थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना को ले अपहृत के पिता के आवेदन पर मामला दर्ज किया गया और सीसीटीवी फूटेज के अवलोकन व तकनीकी साक्ष्य के आधार पर निर्मली व नदी थाना क्षेत्र में छापेमारी शुरु की गई. पुलिस ने सतर्कता बरतते अपहृत को मुंगराहा पुल के पास से बरामद कर लिया. वहीं इस मामले में निर्मली थाना के धोबियाही, वार्ड नंबर 05 निवासी रामाशीष यादव एवं परिकोच निवासी अजय कुमार को भी गिरफतार कर लिया गया.

घटना में प्रयुक्त स्कार्पियो की बरामदगी व अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. मंगलवार की दोपहर सदर थाना क्षेत्र के बसबिट्टी चौक से बदमाशों ने राजदीप नामक युवक के साथ मारपीट की और स्कार्पियो गाड़ी से जबरन उठा लिया. घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया. राजदीप के स्वजनों के अनुसार वह घर से कुछ सामान की खरीदारी के लिए बाइक से बसबिट्टी चौक गया था.

इसी दौरान स्कार्पियो सवार बदमाश वहां पहुंचे और राजदीप को पकड़ लिया. बदमाशों ने पहले उसकी बेरहमी से पिटाई की और फिर जबरन स्कार्पियो में बैठाकर फरार हो गया. घटनास्थल के पास से उसकी बाइक और चप्पल मिले. घटना को लेकर स्वजनों ने सदर थाना से शिकायत की, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और युवक को सकुशल बरामद कर लिया.