Shubman Gill के सामने इतिहास रचने का सुनहरा मौका, मैनचेस्टर टेस्ट में टूट सकते हैं कई रिकॉर्ड
तीन टेस्ट में 607 रन बना चुके Shubman Gill ने सीरीज में एक दोहरा शतक और दो शानदार शतक लगाए हैं, जिसमें उनका उच्चतम स्कोर 269 रन रहा है

भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में Shubman Gill ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीत लिया है। मौजूदा सीरीज में वह बेहतरीन फॉर्म में नजर आ रहे हैं और अब उनके पास मैनचेस्टर टेस्ट में इतिहास रचने का सुनहरा मौका है।
इस मुकाबले में गिल के बल्ले से अगर महज 25 रन और निकलते हैं, तो वह इंग्लैंड के खिलाफ एक द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले एशियाई बल्लेबाज बन जाएंगे। यह रिकॉर्ड फिलहाल पाकिस्तान के दिग्गज मोहम्मद युसूफ के नाम है, जिन्होंने साल 2006 में इंग्लैंड के खिलाफ 631 रन बनाए थे।
तीन टेस्ट में 607 रन बना चुके Shubman Gill ने सीरीज में एक दोहरा शतक और दो शानदार शतक लगाए हैं, जिसमें उनका उच्चतम स्कोर 269 रन रहा है। गिल की इस अद्भुत फॉर्म को देखते हुए क्रिकेट विशेषज्ञों का मानना है कि वह न केवल युसूफ का रिकॉर्ड तोड़ेंगे, बल्कि कुछ और ऐतिहासिक उपलब्धियां भी हासिल कर सकते हैं।
मैनचेस्टर टेस्ट में Shubman Gill अगर 146 रन बनाते हैं, तो वह भारत-इंग्लैंड टेस्ट इतिहास में एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे।
यह रिकॉर्ड अभी इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ग्राहम गूच के नाम है, जिन्होंने 1990 में भारत के खिलाफ 752 रन बनाए थे। इतना ही नहीं, गिल के पास भारत की ओर से इंग्लैंड के खिलाफ एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का भी मौका है। फिलहाल यह रिकॉर्ड यशस्वी जायसवाल के नाम है, जिन्होंने 2024 की इसी सीरीज में 712 रन बनाए थे। गिल को जायसवाल का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए 106 रन और चाहिए होंगे।
टीम इंडिया के इस युवा कप्तान के प्रदर्शन ने न सिर्फ विरोधी टीम को मुश्किल में डाला है, बल्कि फैंस को भी रोमांचित कर दिया है।
अगर गिल मैनचेस्टर टेस्ट में अपनी लय को बरकरार रखते हैं, तो क्रिकेट इतिहास में उनका नाम कई नए रिकॉर्ड्स के साथ दर्ज हो सकता है।




