virat kohli record-एडिलेड में विराट कोहली रचेंगे इतिहास! दूसरे वनडे में किंग कोहली के निशाने पर कई वर्ल्ड रिकॉर्ड

virat kohli record-एडिलेड: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला 23 अक्टूबर को एडिलेड ओवल में खेला जाएगा। यह मैच टीम इंडिया के लिए तो महत्वपूर्ण है ही, लेकिन फैंस की निगाहें विशेष रूप से दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली पर टिकी होंगी।

पहले वनडे में अपना खाता भी न खोल पाने वाले विराट, दूसरे वनडे में एक बड़ी और यादगार पारी खेलकर कई खास वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं।

virat kohli record/अगर विराट कोहली इस मैच में शतक लगाने में कामयाब होते हैं, तो वह एडिलेड ओवल के मैदान पर वनडे में सर्वाधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे।

फिलहाल, विराट इस मैदान पर दो शतक लगा चुके हैं। इंग्लैंड के ग्रीम हिक और ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर तथा मार्क वॉ भी एडिलेड में दो-दो वनडे शतक जड़ चुके हैं। ऐसे में विराट के पास इन दिग्गजों को पीछे छोड़कर इस मैदान के ‘किंग’ बनने का सुनहरा मौका है।

virat kohli record/सिर्फ वनडे ही नहीं, तीनों फॉर्मेट को मिलाकर भी विराट कोहली एडिलेड ओवल में कुल 5 शतक लगा चुके हैं। अगर वह अगले मैच में एक और शतक जड़ते हैं, तो वह ऑस्ट्रेलिया के किसी एक मैदान पर सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले विदेशी बल्लेबाज बन जाएंगे।

इस समय वह इंग्लैंड के महान जैक हॉब्स के साथ बराबरी पर हैं, जिन्होंने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर अपने करियर में पांच शतक लगाए थे। कोहली के पास इस रिकॉर्ड को तोड़ने का भी बेहतरीन अवसर है।

इसके अलावा, विराट कोहली के पास एक और बेहद खास उपलब्धि हासिल करने का मौका होगा।

यदि वह अगले मैच में एडिलेड के मैदान पर 25 रन और बनाते हैं, तो वह इस प्रतिष्ठित मैदान पर 1000 इंटरनेशनल रन पूरे कर लेंगे। इसके साथ ही, वह एडिलेड में 1000 इंटरनेशनल रन बनाने वाले पहले विदेशी खिलाड़ी बन जाएंगे।

इस मैदान पर उन्होंने अब तक 17 पारियों में 975 रन बनाए हैं। इस सूची में वेस्टइंडीज के महान ब्रायन लारा दूसरे नंबर पर हैं, जिन्होंने एडिलेड में 15 मैचों में 940 रन बनाए थे। अब देखना यह होगा कि क्या किंग कोहली एडिलेड में इन सभी रिकॉर्ड्स को अपने नाम कर पाते हैं और एक यादगार पारी खेलकर टीम इंडिया को जीत दिलाते हैं।