अब क्या खाएंगे बेजुबान? औरंगाबाद में 13 बीघे का पुआल जलकर खाक, किसानों के सामने गहराया पशु चारे का संकट!

औरंगाबाद: अंबा थाना क्षेत्र के चिल्हकी गांव में बुधवार की दोपहर खलिहान में रखे लगभग तेरह बिघा फसल के पुआल जल कर राख हो गए. ग्रामीणों ने बताया कि आग लगने का स्पष्ट कारण पता नहीं चल पाया है. खलिहान से उठते धूएं और आग की लपटों को देखकर राहगीरों ने शोर मचाकर ग्रामीणों को इकट्ठा किया.

मौके पर उपस्थित लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी और उपलब्ध संसाधनों के सहारे आग को बुझाने का प्रयास किया. परंतु पुआल के सूखे डंठलों में आग तेजी से फैलती चली गई. सूचना मिलने पर पुलिस दमकल लेकर घटनास्थल पर पहुंची. कई घंटे मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पाया गया पर तब तक पुआल जल कर राख हो चुके थे.

गनीमत रही कि दमकल के कारण आग खलिहान में रखे पुआल के ढेर में नहीं फैल पाई अन्यथा किसानों का काफी नुकसान हो जाता. इस घटना में उस गांव निवासी अभय पांडेय का चार बिघा, नागदेव प्रजापति का तीन बिघा, राजेश्वर पांडेय का चार बिघा, छोटू पांडेय का दस कट्ठा तथा श्री प्रजापति का डेढ़ बिघा के फसल का पुआल जल गया है. अग्नि पीड़ितों ने कहा कि पुआल जलने से पशुओं के चारे की संकट उत्पन्न हो गई. उन्होंने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है.