WhatsApp अकाउंट को सुरक्षित रखने के 3 आसान तरीके, बनाएं इसे ‘हैक-प्रूफ’

व्हाट्सऐप अकाउंट की सुरक्षा आज के समय में बेहद जरूरी है, क्योंकि हैकिंग और स्कैम के खतरे लगातार बढ़ रहे हैं। कुछ आसान तरीकों को अपनाकर आप अपने अकाउंट को सुरक्षित बना सकते हैं और हैकर्स से बचा सकते हैं।
1. टू स्टेप वेरिफिकेशन
अकाउंट की सुरक्षा बढ़ाने के लिए टू स्टेप वेरिफिकेशन को जरूर ऑन करें। सेटिंग में जाकर अकाउंट ऑप्शन में यह फीचर ऑन किया जा सकता है। इसमें यूजर 6 अंकों का पिन बनाएगा, जो किसी अन्य व्यक्ति के लिए व्हाट्सऐप लॉगिन मुश्किल बना देगा। बिना इस पिन के कोई भी आपके नंबर का इस्तेमाल नहीं कर पाएगा।
2. Passkey का इस्तेमाल
व्हाट्सऐप में Passkey फीचर को ऑन करने से अकाउंट की सुरक्षा और मजबूत हो जाती है। यह फीचर ऑन करने के लिए सेटिंग्स में अकाउंट ऑप्शन में जाकर Passkeys पर क्लिक करना होगा। इससे हैकर के लिए आपके अकाउंट में सेंध लगाना कठिन हो जाएगा।
3. Silence Unknown Callers
अंतरराष्ट्रीय नंबरों से आने वाली कॉल और फ्रॉड से बचने के लिए Silence Unknown Callers फीचर को ऑन करें। यह सेटिंग्स में प्राइवेसी सेक्शन के कॉल्स ऑप्शन में मौजूद है। इसे ऑन करने के बाद अनजान नंबरों की कॉल आपके फोन पर नहीं बजेगी।
इन तीन तरीकों को अपनाकर आप अपने व्हाट्सऐप अकाउंट की सुरक्षा बढ़ा सकते हैं, लेकिन हमेशा सावधानी बरतना और अनजान लिंक या संदिग्ध मैसेज पर क्लिक न करना भी जरूरी है।











